बड़ा ऑर्डर मिलते ही सरपट भागा स्मॉलकैप शेयर, 14% चढ़ा; 8 महीनों में दिया 132% रिटर्न
Indian Hume Pipe Share Price: शेयर में 14% तक की तेजी दर्ज हुई और ये अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. दरअसल, कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इसके शेयरों में इतनी अच्छी-खासी तेजी आई.
Indian Hume Pipe Share Price: स्मॉलकैप शेयर Indian Hume Pipe में सोमवार को जबरदस्त उछाल दिखाई दिया. शेयर में 14% तक की तेजी दर्ज हुई और ये अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. दरअसल, कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इसके शेयरों में इतनी अच्छी-खासी तेजी आई. शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 538 रुपये पर बंद हुआ था, और इसकी ओपनिंग 598 पर हुई और शुरुआती घंटों में ये 613 रुपये पर पहुंच गया.
Indian Hume Pipe को मिला बड़ा ऑर्डर
दरअसल, वाटर सप्लाई, ड्रेनेज, पावर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने वाली कंपनी को 858.58 करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी का मार्केट कैप कुछ 3,000 करोड़ का है.
कंपनी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि महाराष्ट्र के जलगांव के Tapi Irrigation Development Corporation से धुले जिले का एक प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें उन्हें सुलवडे जामफल कनोली लिफ्ट सिंचाई परियोजना में जामफल डैम 26,907 हेक्टेयर कमांड एरिया में ग्रैविटी पाइप्ड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के सिंचाई के तहत इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, ट्रायल, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए काम करना होगा. कंपनी को ये प्रोजेक्ट दो साल में पूरा करना होगा.
Indian Hume Pipe Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Indian Hume Pipe के शेयरों ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अगर इसके रिटर्न पर नजर डालें तो पिछले 5 दिनों में ये 5% से ऊपर चढ़ा है. 1 महीने में ये लगभग 9% ऊपर है. वहीं, पिछले 6 महीनों में इसने 97% का रिटर्न दिया है. अगर इस साल की चाल पर नजर डालें तो 2024 में अभी तक शेयर 133% का रिटर्न दे दिया है. पिछले 1 साल में 102% का रिटर्न आया है और वहीं 5 सालों में ये 136% चढ़ा है.
01:57 PM IST