हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई. निफ्टी 429 अंकों के उछाल के साथ 24835 पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 24861 का न्यू हाई बनाया. वीकेंड के बाद अब सोमवार को बाजार खुलेगा. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो सेठी फिनमार्ट के Idea Forge और Man Infra को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.

Ideaforge Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद डिफेंस सेक्टर की कंपनी Ideaforge Technology है. यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 828 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 790 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 850 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी ड्रोन बनाती है जिसका काम सर्विलांस और मैपिंग का है. ड्रोन मार्केट में 50 फीसदी से अधिक मार्केट शेयर है. मार्च तिमाही का रिजल्ट शानदार था. फंडामेंटल्स अच्छे हैं. रिटर्न रेशियो भी हेल्दी है.

Man Infra Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेस से Man Infra है. Man Infraconstruction का शेयर सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 213 रुपए पर बंद हुआ.  195 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 230 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 250 रुपए है. यह कंपनी मुख्य रूप से मुंबई में रियल एस्टेट बिजनेस करती है. इस हफ्ते शेयर में 10 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)