शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त एक्शन है. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में हैं. इसमें IIFL फाइनेंस का शेयर भी शामिल है. स्टॉक मार्केट खुलते ही शेयर में लोअर सर्किट लग गया है. BSE पर स्टॉक 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 478.50 रुपए के भाव पर आ गया है. दरअसल, कंपनी पर RBI के एक्शन का असर आज स्टॉक पर दिख रहा. हालांकि, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज RBI के एक्शन के बावजूद बुलिश है. 

IIFL Finance: स्टॉक बुलिश रेटिंग, बड़ा टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIFL Finance पर RBI की सख्ती के बाद ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने रिपोर्ट जारी किया है. ताजा ब्रोकरेज रिपोर्ट में स्टॉक पर Buy की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 765 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. जेफरीज ने कहा कि RBI ने गोल्ड लोन बांटने पर रोक लगा दी है. अगर ये रोक संबे समय तक जारी रहेगा तो कंपनी की कमाई पर असर पड़ सकता है. अगर गोल्ड लोन पर रोक 9 महीने तक जारी रहा, तो EPS अनुमान पर करीब 25-30% का असर पड़ सकता है. 

IIFL Finance पर RBI का एक्शन 

रिजर्व बैंक यानी RBI ने IIFL Finance पर सोमवार देर शाम बड़ा एक्शन लिया. इसके तहत नए गोल्ड लोन जारी करने पर रोक लगा दी. हालांकि, पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे. RBI ने सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए लोन पर रोक लगाई है. 

इसके तहत लोन-टू वैल्यू रेश्यो में गड़बड़ियां पाई गई. अब कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट होगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि स्पेशल ऑडिट के बाद प्रतिबंधों पर पुनर्विचार करेंगे. इसके बाद IIFL Finance ने कहा कि इस एक्शन के बाद फाइनेंशियल इम्पैक्ट का आंकलन करना मुश्किल है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)