बाजार में कमजोरी के बीच IDBI बैंक का शेयर 11% चढ़ा, निवेशकों को 5000 करोड़ से ज्यादा का फायदा
IDBI Bank Stock Price: BSE पर शेयर 11% चढ़कर 47.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया. दरअसल, आईडीबीआई बैंक में सरकार और एलआईसी मिलकर 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. शेयर में तेजी से निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
सरकार आईडीबीआई बैंक में 30.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. (File Photo)
सरकार आईडीबीआई बैंक में 30.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. (File Photo)
IDBI Bank Stock Price: ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से आज बाजार में भारी गिरावट है. बाजार में कमजोरी के बीच सरकारी से प्राइवेट हुए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. BSE पर शेयर 11% चढ़कर 47.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया. दरअसल, आईडीबीआई बैंक में सरकार और एलआईसी मिलकर 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. शेयर में तेजी से निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
IDBI बैंक के विनिवेश के लिए EOI जारी हो गया है. DIPAM ने विनिवेश के लिए ईओआई जारी किया है. सरकार आईडीबीआई बैंक में 30.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. वहीं IDBI बैंक में LIC अपनी 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.
बोली लगाने वाली कंपनियों को पहले चरण में सुरक्षा मंजूरी लेनी होगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने अपनी तरह के पहले कदम के रूप में IDBI बैंक में हिस्सेदारी खरीद के लिए बोलियां लगाने वाले संस्थानों के लिए पहले चरण में गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया है. अभी तक केंद्रीय नियंत्रण वाले सार्वजनिक उपक्रमों (CPSE) के निजीकरण की प्रक्रिया में शामिल होने वाली बोलीदाता कंपनियों के लिए दूसरे चरण में सुरक्षा मंजूरी लेने की बाध्यता होती थी.
इस अनिवार्यता के बाद EoI दायर करने के दौर में पात्र पाई जाने वाली कंपनियों को वित्तीय बोलियां लगाने के समय गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी लेनी होगी.
16 दिसंबर तक लगा सकते हैं बोली
सरकार इस बोली प्रक्रिया की मदद से IDBI बैंक में अपनी और एलआईसी के पास की कुल 60.72% हिस्सेदारी की बिक्री करने की तैयारी में है. दीपम ने पिछले हफ्ते इसके लिए संभावित बोलीकर्ताओं से ईओआई आमंत्रित किए थे. इच्छुक कंपनियां 16 दिसंबर तक बोली लगा सकती हैं.
निवेशकों को 5000 करोड़ का फायदा
सोमवार के कारोबार में IDBI बैंक का शेयर आज 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. शेयर में उछाल से निवेशको को बड़ा फायदा हुआ. उनकी दौलत 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. 7 सितंबर 2022 को बैंक का शेयर 42.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव पर बैंक का मार्केट कैप 45,912.75 करोड़ रुपये था. वहीं आज स्टॉक इंट्रा-डे में 47.40 रुपये के हाई पर पहुंचा. इस भाव पर मार्केट कैप 5,053.64 करोड़ रुपये बढ़कर 50,966.39 करोड़ रुपये हो गया.
05:56 PM IST