Stocks to buy: बीते हफ्ते ICICI Securities ने 500 से सस्ते इन 3 शेयरों में दी खरीद की सलाह, जानिए टार्गेट प्राइस
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज में खरीदारी की सलाह दी है. जेनसर टेक्नोलॉजी को ऐड करें, जबकि बिड़ला सॉफ्ट को होल्ड करने की सलाह है.
Stocks to buy: बीते हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 60 हजार के करीब बंद हुआ. बाजार के जानकारों ने टेक्निकल आधार पर तेजी की उम्मीद जताई है. शॉर्ट टर्म के लिए बाजार 17300 -17800 के दायरे में रह सकता है. मीडियम टर्म के लिहाज से 16500 पर मजबूत सपोर्ट है और 18100 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने चार शेयरों को लेकर अपनी राय दी है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Crompton Greaves के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Crompton Greaves Consumer Electricals में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 495 रुपए का रखा गया है. यह शेयर 353 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 40 फीसदी ज्यादा है. पहले इसके लिए टार्गेट प्राइस 504 रुपए का रखा गया था. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 22.7 फीसदी की तेजी आई. वित्त वर्ष 2024 तक प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में सालाना आधार पर 19.7 फीसदी की तेजी का अनुमान है.
Finolex Industries के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Finolex Industries में खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 181 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 133 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 37 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 234 रुपए और न्यूनतम स्तर 121.50 रुपए है. PVC की कीमत में गिरावट के कारण कंपनी को इस तिमाही में 143 करोड़ का घाटा हुआ. तिमाही आधार पर EBITDA में 23 फीसदी की गिरावट आई.
Zensar Technologies को ऐड करें
Birlasoft में होल्ड की सलाह दी गई है. टार्गेट प्राइस 284 रुपए का है. बीते हफ्ते यह शेयर 263 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Zensar Technologies को ऐड करने की सलाह है. जो पहले से निवेशित हैं, वे इसे ऐड कर सकते हैं. टार्गेट प्राइस 243 रुपए का है. बीते हफ्ते यह शेयर 219 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने पहले इसमें खरीद की सलाह दी थी. रिजल्ट के बाद उसे घटाकर ऐड करने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)