Stocks to buy: रिजल्ट के बाद ICICI Direct ने इन पांच कंपनियों में दी खरीद की सलाह, 21% तक रिटर्न संभव
Stocks to buy: रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने पांच शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इनमें अंबुजा सीमेंट्स, ग्रैनुएल्स इंडिया, यूनाइटेड स्पिरिट्स जैसे शेयर शामिल हैं. इन शेयरों में 21 फीसदी तक की तेजी संभव है.
Stocks to buy: बीते हफ्ते कई कंपनियों के नतीजे आए. कुछ कंपनियों के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे, जबकि कुछ कंपनियों के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने बीते हफ्ते रिजल्ट के बाद पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस भी दिया गया है. आइए इन स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम Ambuja Cements का है. इसका रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा, जिसका बड़ा कारण मॉनसून है.
Ambuja Cements के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Ambuja Cements के लिए टार्गेट प्राइस 610 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 520 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले 12 महीने में इस शेयर में 18 फीसदी की तेजी का अनुमान है. अब अंबुजा सीमेंट्स पर अडाणी ग्रुप का कब्जा है. कंपनी की योजना क्षमता विस्तार को लेकर काफी अग्रेसिव है. अभी इसकी सालाना क्षमता 31.5 मिट्रिक टन है जिसे पांच साल में बढ़ाकर 140 मिट्रिक टन करने की है. इसके कारण औसतन सालाना ग्रोथ 16 फीसदी रहेगा.
United Spirits के लिए टार्गेट प्राइस
United Spirits के लिए टार्गेट प्राइस 1050 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ता यह शेयर 873 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अप साइड 21 फीसदी की उम्मीद है. कंपनी अपने प्रोडक्ट को रिवैम्प करने जा रही है. कंपनी आने वाले समय में नए इंटरनेशनल ब्रांड्स को भी लॉन्च करेगी. कंपनी पर कर्ज नहीं है. रिटर्न डबल डिजिट में है और कैश जेनरेशन काफी मजबूत है.
Granules India के लिए टार्गेट प्राइस
लिस्ट में तीसरा नाम Granules India का है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 410 रुपए का है. अप साइड 18 फीसदी की उम्मीद है. तीन साल में यह शेयर करीब तीन गुना हो गया है. कंपनी API पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने जा रही है.
Kewal Kiran Clothing में 18 फीसदी की तेजी संभव
Kewal Kiran Clothing के लिए टार्गेट प्राइस 580 रुपए का रखा गया है जो 18 फीसदी का अप साइड है. कंपनी पर कर्ज नहीं है. कैश एंड इन्वेस्टमेंट 338 करोड़ का है. वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच रेवेन्यू और अर्निंग CAGR 22 और 29 फीसदी रहने का अनुमान है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 29 फीसदी और तिमाही आधार पर 46 फीसदी का उछाल आया.
Bajaj Finserv में होल्ड की सलाह
लिस्ट में पांचवां नाम Bajaj Finserv का है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 1850 रुपए का रखा गया है. यह 11 फीसदी अप साइड है. बीते पांच साल में इसका शेयर तीन गुना बढ़ा है. इस शेयर में होल्ड की सलाह है. सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 16 फीसदी का और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 38.7 फीसदी का उछाल आया है. असेट अंडर मैनेजमेंट 30.8 फीसदी बढ़कर 218366 करोड़ रुपए हो गया है. लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 9 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)