Gladiator pick: 3 महीने में कमाई का मौका, इस फार्मा कंपनी में BUY की सलाह; जानें टारगेट
Gladiator stocks: अप्रैल महीने के शुरू से ही फार्मा कंपनियों में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने फार्मा सेक्टर की कंपनी Granules India को 3 महीने के लिहाज से निवेश के लिए चुना है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
Gladiator pick: इस महीने के शुरू से ही फार्मा कंपनियों में जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. इस सेक्टर की कंपनी Granules India के स्टॉक में पिछले छह महीने से करेक्शन देखा जा रहा था. अब इस स्टॉक ने टेक्निकल आधार पर नए बायर्स को एंट्री का मौका दिया है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इसे ग्लैडिएटर स्टॉक के रूप में चुना है और अगले 3 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं कि इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या दिया गया है.
जानें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इस स्टॉक ने 280 रुपए के स्तर पर एक मजबूत सपोर्ट बनाया है. अगले कुछ महीनों में यह 340 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है. टारगेट प्राइस 340 रुपए का है. यह दिए गए रेंज के मुताबिक करीब 13 फीसदी ज्यादा है. स्टॉपलॉस 277 रुपए का रखना है. 290-300 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. आज यह स्टॉक 1 फीसदी की तेजी के साथ 303 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
API बनाती है यह कंपनी
Granules India एक लार्ज स्केल वाली वर्टिकली इंटीग्रेटेड कंपनी है. यह फार्मा सेक्टर में API का निर्माण करती है. इसके 7 मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटीज हैं. इसका कारोबार B2B यानी बिजनेस-टू-बिजनेस और B2C यानी बिजनेस-टू-कस्टमर, दोनों में फैला हुआ है. इसका रेवेन्यू अमेरिका, कनाडा, यूरोप, लैटिन अमेरिका और भारत से आता है.
रेवेन्यू ग्रोथ 14 फीसदी रहने का अनुमान
ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY23E-25E के बीच कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 14 फीसदी रह सकता है. कंपनी का फोकस API डायवर्सिफिकेशन पर है. इसके अलावा कंपनी जियोग्राफिकल डायवर्सिफिकेशन पर भी फोकस कर रही है. FY23E-25E के बीच EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 15 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है.
600 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान
API पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए कंपनी की योजना FY2023 और FY2024 में 600 करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर की भी है. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 381 रुपए और न्यूनतम स्तर 227 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें