शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, इस स्टॉक में अगले 3 महीने में होगी तगड़ी कमाई; जानें पूरी डीटेल
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले तीन महीने के लिहाज Gabriel India को चुना है. इस स्टॉक में 15 फीसदी तक तेजी का अनुमान है. जानिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय फ्लैट नजर आ रहा है. सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के सात 61780 अंकों के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी इस समय 18250 के स्तर पर है. ऑटो एंसिलियरी कंपनी Gabriel India के शेयरों में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 168 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अगले तीन महीने के लिए इस स्टॉक को चुना है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
185 रुपए का टारगेट
इस हफ्ते ब्रोकरेज फर्म ने तीन महीने के निवेश के लिहाज से Gabriel India को चुना है. 161-165 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. टारगेट प्राइस 185 रुपए का है और 152 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. रेंज प्राइस के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 15 फीसदी ज्यादा है.
एक महीने में 16 फीसदी से ज्यादा उछाल
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक महीने से इस स्टॉक में अच्छा एक्शन दिख रहा है. एक महीने में इस स्टॉक में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. कैलेंडर ईयर 2022 में इस स्टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 200 रुपए और न्यूनतम स्तर 102 रुपए है. मार्केट कैप 2400 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
दुनिया की टॉप-10 शॉक अब्जॉर्बर बनाने वाली कंपनी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Gabriel India दुनिया का टॉप-10 शॉक अब्जॉर्बर मैन्युफैक्चरर है. यह कैपिटल एफिशिएंट कंपनी है जिसका रिटर्न रेशियो 15 फीसदी है. चौथी तिमाही में कंपनी के दमदार रिजल्ट का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST