Stocks to BUY: बीते हफ्ते निफ्टी 18267 और सेंसेक्स 61797 के उच्च स्तर तक पहुंचा था. फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 5527.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की. हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 2735.25 करोड़ रुपए की बिकवाली की. टेक्निकल आधार पर निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले तीन महीने के लिए मिनीरत्न कंपनी National Fertilizer Limited में खरीद की सलाह दी है.

जानिए अगले 3 महीने का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्टॉक में अगले 3 महीने में अच्छी कमाई हो सकती है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 83.75 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज ने इसके लिए 96 रुपए का टारगेट दिया है जो बीते हफ्ते के क्लोजिंग के मुकाबले करीब 15 फीसदी ज्यादा है. 79-83 रुपए के दायरे में इस स्टॉक को खरीद की सलाह दी है. गिरावट की स्थिति में 74  रुपए के स्तर पर बिकवाली करनी है. 

एक दशक के बाद 80 के रेंज को तोड़ा

बीते एक दशक से National Fertilizers  का स्टॉक 80 रुपए के रेंज को तोड़ने का लगातार प्रयास कर रहा था. 2011 के बाद पहली बार इस स्टॉक ने 80-85 रुपए के कंसोलिडेशन रेंज को मजबूती से ब्रेक किया है. यही वजह है कि ब्रोकरेज अब स्टॉक को लेकर काफी बुलिश है.

3 साल में साढ़े तीन गुना रिटर्न

National Fertilizers का शेयर बीते हफ्ते 83.75 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 89.70 रुपए और न्यूनतम स्तर 38.20 रुपए है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपए के करीब है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6.21 फीसदी का उछाल आया है. एक महीने में करीब 12 फीसदी, तीन महीने में करीब 39 फीसदी, एक साल में 53 फीसदी और तीन साल में 245 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें