Hyundai Motor की आज लिस्टिंग होने वाली है. उससे पहले 2 ग्लोबल ऐनालिस्ट्स ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है. नोमुरा ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 2472 रुपए का टारगेट दिया है. मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 2235 रुपए का टारगेट दिया है. इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 26% से अधिक है. आज सुबह 10 बजे इसकी लिस्टिंग होने वाली है.

Hyundai Motor का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी रिपोर्ट में नोमुरा ने कहा कि इंडियन कार इंडस्ट्री के लिए ग्रोथ की लंबी कहानी है. वर्तमान में हर 1000 व्यक्ति पर केवल 36 कार हैं. हुंडई इंडिया  FY25-27 के बीच 8% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है. इस दौरान कंपनी 7-8 नए मॉडल बाजार में उतारेगी. आने वाले समय में ऑपरेशनल एफिशिएंसी का भी लाभ मिलेगा. मैक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Hyundai Motor पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के ग्रोथ पर प्ले कर रही है. ऐनालिस्ट ने कहा कि यह अपने पीयर्स के मुकाबले प्रीमियम मल्टीपल पर ट्रेड करने की स्थिति में है.

Hyundai Motor IPO Listing

Hyundai Motor IPO के लिए इश्यू प्राइस 1960 रुपए है. 15 अक्टूबर को यह आईपीओ खुला था और 17 अक्टूबर को बंद हुआ. निवेशकों से इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कुल 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रीटेल कैटिगरी में इसे 50% ही सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे अधिक QIB कैटिगरी में करीब 7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. आज इसकी लिस्टिंग होने वाली है. देखना होगा कि इसकी लिस्टिंग कैसी होती है.