लिस्टिंग के बाद Hyundai Motors का पहला रिजल्ट, अब आगे क्या करें निवेशक?
Hyundai Motors ने लिस्टिंग के बाद पहला रिजल्ट जारी किया और यह कमजोर रहा. शेयर में 4% की बड़ी गिरावट है लेकिन ब्रोकरेज हाउसेस का भरोसा अभी बना हुआ है. 40% से ज्यादा रिटर्न के लिए खरीदने की सलाह है.
Hyundai Motors Share Price Target 2025.
Hyundai Motors Share Price Target 2025.
Hyundai Motor India ने लिस्टिंग के बाद पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. बाजार को कंपनी का रिजल्ट पसंद नहीं आया और यह शेयर 4 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 1730 रुपए (Hyundai Motor Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. हालांकि, ब्रोकरेज हाउसेस को रिजल्ट पसंद आया है और इसके लिए बड़ा अपसाइड टारगेट दिया गया है. बता दें कि 1960 रुपए पर इसका आईपीओ अक्टूबर महीने में आया था.
Hyundai Motor Share Price Target
Q2 रिजल्ट के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट Macquaries ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 2235 रुपए का दिया है. ऐनालिस्ट का पुराना टारगेट और रेटिंग भी सेम था. Nomura ने हुंडई मोटर्स इंडिया के लिए BUY की रेटिंग दी है और 2471 रुपए का टारगेट दिया है. नोमुरा ने भी अपनी रेटिंग और टारगेट को मेंटेन रखा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Hyundai Motor के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को 2345 रुपए से घटाकर 2235 रुपए कर दिया है. आज की गिरावट के बाद वर्तमान स्तर से ये टारगेट 40-42% तक ज्यादा हैं.
वीक डिमांड और डिस्काउंट का दिखा असर
अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि Hyundai Motor के रिजल्ट पर कमजोर मांग और डिस्काउंट ऑफर का असर देखा गया है. वैल्युएशन के लिहाज से मोतीलाल ने मारुति सुजुकी को FY26 की अनुमानित कमाई (EPS) के आधार पर 26 मल्टीपल रेट किया है, जबकि हुंडई मोटर इंडिया को 27 मल्टीपल दिया गया है. इसका कहना है कि पैरेंट कंपनी के स्ट्रॉन्ग ब्रांड प्रजेंस का फायदा देखने को मिलेगा.
सिंगल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY25 के लिए हुंडई मोटर ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है. आने वाले समय में रूरल डिमांड में मजबूती की उम्मीद है. इमर्जिंग मार्केट्स एक्सपोर्ट को लेकर कहा गया कि भारत प्रोडक्शन हब बना रहेगा. पहली छमाही में अफ्रीका, मेक्सिको और लैटिन अमेरिका में वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज किया गया. Q4 में कंपनी न्यू Creta EV से इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी. ओवरऑल FY25-27 के बीच कमाई 14% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.
Hyundai Motor Q2 Results
12 नवंबर को Hyundai Motor India ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया था. कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 16 फीसदी घटकर 1,375 करोड़ रुपए रहा. कमजोर बाजार धारणा और भू-राजनीतिक कारकों के कारण उसका मुनाफा गिरा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,628 करोड़ रुपए रहा था. यह शेयर 1820 रुपए पर बंद हुआ. परिचालन आय 17,260 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,660 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान उसने कुल 1,91,939 यात्री वाहन बेचे हैं. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1,49,639 वाहन रही. इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) खंड का बड़ा योगदान है. कंपनी ने 42,300 यात्री वाहनों का निर्यात भी किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:30 PM IST