शेयर बाजार (Share Market) में भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने ऐसा ही एक शेयर को आज के 2000 रुपए (Aajke2000) के लिए पिक किया है. इस शेयर का नाम हिंदुस्तान पेट्रोलियन कॉरपोरेशन यानी HPCL है. सरकारी सेक्टर के इस शेयर का भाव फिलहाल 300 रुपए के नीचे है. अनिल सिंघवी ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.

HPCL FUT खरीदें, होगा प्रॉफिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि HPCL Fut के शेयर को आज खरीदना है. शेयर को 295, 296 औऱ 297 रुपए की रेंज खरीदने की सलाह है. इसके लिए 288 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर इंट्राडे के लिए 308 और 317 रुपए का टारगेट रखें. 

सस्ते कच्चे तेल का मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम इस तिमाही काफी नीचे की तरफ स्थिर रहे. इसका फायदा कंपनी के मार्जिन पर दिखेगा. पहली तिमाही में IOCL, HPCL और BPCL के नतीजे शानदार रह सकते हैं, जिसमें मुनाफा रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने का अनुमान है. लाइफटाइम हाई पर सस्ते वैल्युएशन वाला शेयर है. डिविडेंड भी अच्छा है. 

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर पंसद

अनिल सिंघवी ने कहा कि तीनों सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पसंद हैं. अगर छोटी डिलीवरी खरीदनी है तो IOCL को नतीजों तक रखें. इसके अलावा BPCL और HPCL को खरीदें. हालांकि, सेफ के लिहाज से HPCL ज्यादा पसंद है, क्योंकि BPCL में हर लेवल पर सप्लाई आ जाती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय से नतीजों तक के लिए तीनों शेयर पसंद हैं.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें