शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सपाट कारोबार हो रहा है. लेकिन बाजार की सुस्ती में भी चुनिंदा सेक्टर्स में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक सेक्टर हॉस्पिटल्स का है. सुस्त बाजार में भी हॉस्पिटल्स स्टॉक्स में तगड़ी तेजी है.  इसमें अपोलो हॉस्पिटल्स, फॉर्टिस हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थकेयर समेत अन्य शेयर शामिल हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने इस सेक्टर के लिए जरूरी ट्रिगर्स बताए हैं. साथ ही किन शेयरों में मुनाफा बनेगा इस पर भी एनलिसिस किया है.

जेपी मॉर्गन ने शुरू की कवरेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेपी मॉर्गन ने हॉस्पिटल शेयरों की कवरेज शुरू की है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर में विस्तार से बड़ा फायदा मिलेगा. हॉस्पिटल्स की ऑक्युपेंसी लेवल हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है. साथ ही बैलेंस शीट और FCF में भी शानदार सुधार देखने को मिल रहा है. 

ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर दी रेटिंग

शेयर                        रेटिंग          टारगेट (₹)

Apollo Hospitals  ओवरवेट          5950

Fortis Healthcare ओवरवेट          355

Max Healthcare   न्यूट्रल              620

Medanta             न्यूट्रल               710

आगे के लिए कई पॉजिटिव ट्रिगर्स

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FCF जनरेशन से हॉस्पिटल सेक्टर का कैपेक्स पूरा होगा. सेक्युलर ग्रोथ और सप्लाई शॉर्टेज से ग्रोथ को सहारा मिलने का अनुमान है. जेपी मॉर्गन के मुताबिक हॉस्पिटल्स के मुनाफे में सुधार हुआ है. यह आगे भी इसी तरह बना रहेगा. उम्मीद है कि FY23-26 में मुनाफा 19% EBITDA CAGR से बढ़ जाएगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)