Holi Stocks 2023: अगली होली तक ये शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट ने चुने फेवरेट रंग-बिरंगे स्टॉक्स
Holi Stocks 2023: जी बिजनेस ने रंगों की थीम पर तीन दिग्गज एक्सपर्ट हेमांग जानी, शरद अवस्थी और सिद्धार्थ सेडानी से उनके फेवरेट स्टॉक लिये हैं. एक्सपर्ट ने रंगों की खासियत को देखते हुए पोर्टफोलियो में रंग-बिरंगे शेयर चुनने की सलाह दी है.
Holi Stocks 2023: रंगों के त्योहार होली को लेकर देशभर में उमंग है. पिछले तीन सेशन की तेजी के चलते बाजार में जोश दिखाई दे रहा है. जिस तरह होली के अलग-अलग रंग होते हैं, उसी तरह जी बिजनेस ने रंगों की थीम पर तीन दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी, शरद अवस्थी और सिद्धार्थ सेडानी से उनके फेवरेट स्टॉक लिये हैं. एक्सपर्ट ने रंगों की खासियत को देखते हुए पोर्टफोलियो में रंग-बिरंगे शेयर शामिल करने को कहा है. एक्सपर्ट ने इन शेयरों में कम से कम एक साल के नजरिये से निवेश की सलाह दी है. आइए जानते हैं रंगों के मतलब और उनकी थीम पर मुनाफा कराने वाले शेयरों के बारे में ...
लाल रंग
यह रंग प्रेम का प्रतीक है. ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं इस थीम पर उनके फेवरेट स्टॉक्स कौन हैं.
हेमांग जानी
लाल रंग में अगर आपको निवेश चुनना है तो आईटी का दिग्गज शेयर इन्फोसिस (Infosys) है. अच्छे लेवल पर एंट्री करने का मौका. यूएस मार्केट सकेत बाजार में चुनौतियों के बाद कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी रही है. आगे भी परफॉर्मेंस अच्छी रहने की उम्मीद है.
शरद अवस्थी
ऑल टाइम फेवरेट रेड स्टॉक में SBI को रखना चाहिए. आने वाले समय में जिस तरह से एडवांसेस के ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं, खासकर कॉरपोरेट लेंडिंग के मामले में उम्मीद है. उसका काफी फायदा कंपनी को मिलना चाहिए. बैंक की सबसे बड़ी कॉरपोरेट लोन बुक है. एग्री लोन से इनको कुछ दबाव रहता है, लेकिन हमारा मानना है कि अगले 2-3 साल में ग्रोथ ज्यादा रहेगी. एनपीए साइकिल कंट्रोल में रहने की उम्मीद है. नए एनपीए आते हैं तो वो बहुत मार्जिनल होंगे. बैंक की 3-4 सब्सिडियरी भी हैं, वहां से भी वैल्यू अनलॉकिंग होनी चाहिए. एसबीआई में 750 से 775 का लक्ष्य रखा जा सकता है.
सिद्धार्थ सेडानी
आल टाइम फेवरेट लाल रंग का शेयर की बात करें तो Infosys है. कंपनी के प्रमोटर्स, फाउंडर्स बहुत ही मजबूत हैं. आईटी सेक्टर की बहुत ही बेहतर नी कंपनी है. रेवेन्यू गाइडेंस बहुत अच्छा है. इस शेयर में 1725 का लक्ष्य रखना चाहिए.
पीला
पीला रंग खुशहाली का प्रतीक है. एनर्जी को संबोधित करता है और बहुत पीस आफ माइंड का कलर है. ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं उनके नजरिए से खुशहाली या पीस आफ माइंड देने वाला शेयर कौन है.
हेमांग जानी
पीस आफ माइंड और खुशहाली देने वाला शेयर एशियन पेंट्स (Asian Paints) है. होली का त्योहार है और कंपनी कलर बनती है. ऐसे में यह थीम में फिट भी बैठक रहा है. ऐसे निवेशक को एक साल, दो साल के नजरिए से बाय एंड होल्ड का अप्रोच लेकर चलते हैं, उनके लिए एशियन पेंट्स में अच्छा मौका है. कहीं न कहीं मार्जिन ग्रोथ और वॉल्यूम को लेकर जो चुनौतियां थी, वो कम होती नजर आ रही हैं. इसलिए ये शेयर पोर्टफोलियो में होना चाहिए. इस कंपनी ने 5-10 साल में सालाना करीब 15-20 फीसदी की सीएजीआर दी है. इसलिए इस येलो स्टॉक के साथ रहना चाहिए.
शरद अवस्थी
येलो स्टॉक, हैप्पीनेस स्टॉक, स्टेबल स्टॉक में पावरग्रिड (PowerGrid) है. मौजूदा लेवल पर यह काफी अच्छा है. कंपनी देश के ज्यादातर इंटर-स्टेट ग्रिड का काम करती है. पूरा ट्रांसमिशन नेटवर्क स्थापित करने का है. यहां पर सरकार का बहुत बड़ा खर्च आने वाले समय में होगा. रिन्यूएबल एनर्जी की वजह से भी सरकार का खर्च आएगा. इसकी वजह से पावरग्रिड को काफी फायदा होने की उम्मीद है. 275-280 का लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह है.
सिद्धार्थ सेडानी
पॉलीकैब (Polycab) खुशहाली वाला स्टॉक है. यह मेरा आलटाइम फेवरेट शेयर है. वायर एंड केबल्स बिजनेस का लीडर है और 20-24 फीसदी मार्केट शेयर है. एफएमईजी में काफी वॉल्यूम दिख रहे हैं. ओवरहाल देखा जाए तो मार्जिन बेहतर है और मैनेजमेंट का गाइडेंस दमदार है. यह निरंतर पैसे बनाने वाला शेयर है. 3455 रुपये का लंबी अवधि के नजरिए से लक्ष्य है.
नीला
यह रंग कामनेस का प्रतीक है. आप उस पर पूरी तरह निर्भर कर सकते हैं. स्थिरता इस रंग से जुड़ी रहती है. एक्सपर्ट से जानते हैं ब्लू की कैटेगरी में फिट होने वाले शेयरों के बारे में
हेमांग जानी
ब्लू फेवरेट स्टॉक पिडिलाइट (Pidilite) है. रेजिडेंशयल और बिल्डिंग मैटीयिरल्स के बाजार में ग्रोथ दिखाई दे रही है. कंपनी का इस सेगमेंट दबदबा है. नए प्रोडक्ट्स में कंपनी बेहतर पोजिशन में है. निवेशकों के लिए यह ब्लू कैटेगरी में स्टॉक रहेगा.
शरद अवस्थी
HDFC बैंक इस कैटगरी में मेरे लिहाज से बिलकुल फिट बैठता है. पिछले कुछ समय में शेयर में वॉलेटिलिटी दिखी है लेकिन मर्जर (HDFC-HDFC Bank) के बाद बनने वाली कंपनी इस तरह की दिक्कत नहीं रहेगी. अगले दो साल में अर्निंग ग्रोथ 17-18 फीसदी रहनी चाहिए 1950 के लक्ष्य के साथ निवेश करना चाहिए.
सिद्धार्थ सेडानी
ब्लू की कैटेगरी में मेरा फेवरेट एशियन पेंट्स (Asian Paints) है. इस स्टॉक पर बहुत भरोसा है. पिछली तिमाही के नतीजों को छोड़ दें, तो यह लगातार कम्पाउंडर स्टॉक है. कलर डेकोरिटिव बिजनेस में इसकी अच्छी पकड़ है. इसपर 3570 का लक्ष्य रखना है.
हरा
यह मार्केट का फेवरेट रंग है. जब-जब बाजार हरे रंग से रंगा होता है, हमें बहुत खुशी होती है. हरा रंग दरअसल नई शुरुआत को दर्शाता है. यह समृद्धि के लिए जाना जाता है.
हेमांग जानी
इस कैटेगरी में मैंने SBI को चुना है. इस शेयर हाल में 25 फीसदी का करेक्शन भी चुका है. परफॉर्मेंस अच्छी रही थी. अगले 2 साल में अच्छी ग्रोथ दिखेगी.
शरद अवस्थी
ग्रीन कैटेगरी यानी नई शुरुआत के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर भी काफी अहम है. मेरा मानना है कि इसका फायदा बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) को मिलना चाहिए. सरकार की पॉलिसी सालाना लगभग 30 गीगावॉट कैपेसिटी जोड़ने की. आने समय में इस कंपनी को इस प्लान का बड़ा फायदा मिलना चाहिए. आने वाले समय में यह एक मल्टीबैगर बन सकता है. 850-900 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह है.
सिद्धार्थ सेडानी
ग्रीन फेवरेट और नई शुरुआत के लिए सिरमा SGS टेक्नोलॉजी है. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में यह कंपनी है. 1700 करोड़ का दमदार ऑर्डर बुक है. 30 फीसदी के करीब सीएजीआर ग्रोथ है. यह स्मालकैप कंपनी निवेश के लिए काफी बेहतर है. 364 का टारगेट रखना है.