वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने जिंक इंटरनेशनल असेट्स को अपनी सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) को बेचने का फैसला किया है. यह डील 2981 मिलियन डॉलर में हुई है, जिसकी वैल्यु इंडियन करेंसी में करीब 24500 करोड़ रुपए होती है. जानकारी के मुताबिक, यह डील अगले 18 महीनों में चरणवार तरीके से पूरी होगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस डील के कारण वेदांता लिमिटेड को करीब 25 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. होल्डिंग कंपनी Vedanta Plc को डिविडेंड से बड़ा फायदा होगा. यह वेदांता लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है.

Hindustan Zinc को टर्नओवर से रॉयल्टी भी देनी होगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindustan Zinc के लिए यह निगेटिव खबर की तरह है, क्योंकि उनके पास से 25 हजार करोड़ का कैश निकल जाएगा. मार्केट गुरु ने कहा कि अभी इस डील को केवल बोर्ड से मंजूरी मिली है. सरकार के पास भी इसमें बड़ी हिस्सेदारी है. ऐसे में अभी आगे के डेवलपमेंट पर नजर रखनी चाहिए. इस डील के मुताबिक, हिंदुस्तान जिंक वेदांता लिमिटेड को हर साल टर्नओवर का 2 फीसदी रॉयल्टी के रूप में देगी. यह फैक्टर भी इसके लिए निगेटिव है.

Hindustan Zinc का शेयर 7 फीसदी तक टूटा 

इस डील की घोषणा के बाद हिंदुस्तान जिंक के शेयरों (Hindustan Zinc share price) में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. यह 350 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 383 रुपए और न्यूनतम स्तर 242 रुपए है. वेदांता के शेयरों में 0.6 फीसदी की तेजी है और यह 333 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 440 रुपए और न्यूनतम स्तर 206 रुपए है.

ब्रोकरेज ने Hindustan Zinc के लिए टारगेट घटाया

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) में रेड्यूस की रेटिंग दी है. टारगेट घटाकर 276 रुपए कर दिया है. Investec  ने इसके लिए डाउनग्रेड की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस घटाकर 250 रुपए कर दिया है. हिंदुस्तान जिंक  ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 20.2 फीसदी की गिरावट रही और यह 2156 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 1.6 फीसदी की गिरावट रही और यह 7866 करोड़ रहा. EBITDA में 15.2 फीसदी की गिरावट रही और यह 3707 करोड़ रहा. मार्जिन में 7.6 फीसदी की भारी गिरावट रही और यह 47.1 फीसदी रहा. कंपनी ने प्रति शेयर 13 रुपए के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें