अगले हफ्ते तक के लिए खरीदें ये मल्टीबैगर PSU Metal Stock, अनिल सिंघवी को पसंद, 1 साल में दिया 180% रिटर्न
Stocks to Buy: Hindustan Copper का शेयर बजट के बाद बाजार की रैली में तूफानी तेजी दिखा रहा है. शेयर ने 2 फरवरी को 306.75 रुपए का लेवल टच किया, जोकि 52-वीक हाई भी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में अंतरिम बजट के बाद जबरदस्त खरीदारी हो रही. बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इस तेजी में तगड़ा पैसा बनाने का भी मौका है. इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi Stock Tips) ने खरीदारी के लिए मेटल सेक्टर से दमदार सरकारी शेयर (PSU Stock) पिक किया है. उन्होंने वायदा बाजार में Hind Copper को पिक किया है. शेयर पर अगले हफ्ते के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें PSU Stock
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Hind Copper FUT को खरीदने की राय है. शेयर पर 295 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर 310 और 315 रुपए का टारगेट है. क्योंकि मेटल सेक्टर के शेयर में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. सेक्टर के SAIL, Vedanta, Hindalco शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है.
✨#HindCopper Future में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2024
जानिए क्या है ट्रिगर्स और स्टॉपलॉस? #KalKe2000 में @AnilSinghvi_ के साथ बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी... #StockMarket #trading #StocksToTrade pic.twitter.com/iEyLsCiYfy
मल्टीबैगर है सरकारी कंपनी का शेयर
Hindustan Copper का शेयर बजट के बाद बाजार की रैली में तूफानी तेजी दिखा रहा है. शेयर ने 2 फरवरी को 306.75 रुपए का लेवल टच किया, जोकि 52-वीक हाई भी है. स्टॉक (PSU Stock Return) बीते 1 साल में निवेशकों को 180 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. जबकि केवल 6 महीने में निवेश की रकम दोगुना कर चुका है.
क्या करती है सरकारी कंपनी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
PSU Metal कंपनी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Ltd) भारत सरकार के खान मंत्रालय के अन्तर्गत एक उपक्रम है. भारत में केवल हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ही खनन से लेकर सतत कास्ट रॉड निर्माण तक की सारी प्रक्रियाओं में संलग्न है.
03:58 PM IST