Stocks to Buy: 3250% का डिविडेंड देने वाले इस स्टॉक्स पर बुलिश हुए ब्रोकरेज, BUY की दी रेटिंग- जान लें TGT
हीरो मोटोकॉर्प ने FY23 के लिए पहले अंतरिम और दूसरे डिविडेंड ( Hero Motocorp dividend) का एलान किया. इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में 35 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड दिया था.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में भले ही लगातार दूसरे दिन से गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन नतीजों के सीजन में खबरों के दम पर शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इसी एक और स्टॉक शामिल हो गया है, जिसका नाम है हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Share Price). ऑटो सेक्टर की इस कंपनी ने 7 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें शेयरहोल्डर्स (Hero MotoCorp Dividend) को प्रति शेयर 3250% यानी प्रति शेयर 65 रुपए के डिविडेंड का एलान किया. अब ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों (Hero MotoCorp stocks to buy) से 25% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकता है.
स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय (Brokerage on Hero MotoCorp)
Morgan Stanley on Hero MotoCorp
रेटिंग - Underweight
Target - ₹2289
Jefferies on Hero MotoCorp
रेटिंग - Buy
Target - ₹3200
Citi on Hero MotoCorp
रेटिंग - Buy
Target - ₹3300
हीरो मोटोकॉर्प ने शेयरहोल्डर्स को दिया डिविडेंड
हीरो मोटोकॉर्प ने FY23 के लिए पहले अंतरिम और दूसरे डिविडेंड ( Hero Motocorp dividend) का एलान किया. इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में 35 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड दिया था. चालू वित्त वर्ष में अब तक कंपनी की तरफ से 100 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है. कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने दो डिविडेंड जारी किया था. पहला डिविडेंड फरवरी 2022 में जारी किया गया था. उस समय कंपनी ने 60 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था.
कैसे रहे Q3 नतीजे?
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी की आय दिसंबर तिमाही (Hero Motocorp Results) में 1.9% उछाल दर्ज की गई, जोकि 7883 करोड़ रुपए से बढ़कर 8031 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, EBITDA यानी आपरेशनल प्रॉफिट में 3.7% की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 960 करोड़ रुपए से घटकर 924.2 करोड़ पर आ गया. मार्जिन में भी 70 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई है. यह 12.2% से घटकर 11.5% पर आ गया है. दिसंबर तिमाही (Hero Motocorp Q3 Results) में कंपनी के प्रॉफिट में 6.3% बढ़कर 686 करोड़ रुपए से बढ़कर 711 करोड़ रुपए रहा.