2024 में जोरदार कमाई कराएगा ये Healthcare Stock, एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट; 2023 में मिला 60% रिटर्न
New Year Picks 2024: 2024 के लिहाज से किसी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में है तो एक्सपर्ट ने हेल्थकेयर इंडस्ट्री के स्टॉक नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) को चुना है. इस साल यह शेयर 60 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
New Year Picks 2024: साल 2024 शुरू होने में कुछ दिन हैं. बीते साल 2023 में बाजार ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है. आज (28 दिसंबर) को बाजार के इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया. 2024 में भी बाजार में यह बुल रन बना रह सकता है. ऐसे में अगर आप 2024 के लिहाज से किसी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में है तो एक्सपर्ट ने हेल्थकेयर इंडस्ट्री के स्टॉक नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने बताया कि क्यों Narayana Hrudayalaya में खरीदारी का अच्छा मौका है.
Narayana Hrudayalaya: 1440 के लक्ष्य के लिए खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने बताया, न्यू ईयर इन्वेस्टमेंट पिक Narayana Hrudayalaya है. इसमें 1440 रुपये का टारगेट रखना है. कंपनी का एग्रेसिव कैपेक्स प्लान है. कोलकाता, बेंगलुरू जैसे रीजन में एक्सपेंशन का प्लान है. दूसरी तिमाही में तगड़े नंबर थे. रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ा. एवरेज रेवेन्यू पर बेड 36700 है. इस कैटेगरी में यह अच्छा है. ओवरआल एबिटडा मार्जिन 25 फीसदी था, PAT मार्जिन 17.4 फीसदी था. वित्त वर्ष 2026 के लिए अनुमानित ईपीएस करीब 48 का है.
Narayana Hrudayalaya: 2023 में 60% रिटर्न
नारायण हृदयालय ने 2023 में निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है. इस साल शेयर ने 60 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 21 फीसदी उछल चुका है. हेल्थकेयर सेक्टर की यह कैप कंपनी के स्टॉक में गुरुवार को करीब 1 फीसदी बढ़कर 1,198 पर बंद हुआ. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 24,497.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.