शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही. आज यह 60300 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17813 के स्तर पर बंद हुआ है. इस समय रिजल्ट का सीजन चल रहा है. कंपनियां चौथी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर रही हैं. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने फंडामेंटल आधार पर 3 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस, टाइम् ड्यूरेशन और ट्रिगर्स को जानते हैं.

इन तीन स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी गई है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1>>Alkem Laboratories का शेयर आज 3426 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह 52 वीक हाई के करीब है. इस स्टॉक में 3409-3430 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. अगली 2-3 तिमाही के लिए इस स्टॉक का टारगेट 3769 और 3995 रुपए का दिया गया है. गिरावट की स्थिति में 3015 रुपए के दायरे में ऐड की सलाह है.

2>>Vimta Labs का शेयर आज 380 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 503 रुपए और लो 291 रुपए का है. इस स्टॉक में 372-377 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. अगली 2-3 तिमाही के लिए पहला टारगेट 408.5 रुपए और दूसरा टारगेट 437.5 रुपए का दिया गया है. गिरावट आने पर 335.5 रुपए के दायरे में ऐड की सलाह होगी.

3>>NRB Bearings का शेयर आज 151 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 186 रुपए और लो 108 रुपए का है. 137-140 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है, जबकि गिरावट की स्थिति में 119-122  रुपए पर ऐड करना है. अगली 2-3 तिमाही के लिए पहला टारगेट 152 रुपए का और दूसरा टारगेट 163 रुपए का दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें