HAL Share Price: देश की दिग्गज सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 22 मार्च को OFS का ऐलान किया. आज इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. दोपहर के 1 बजे HAL का शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2500 रुपए के स्तर (HAL Share Price) पर कारोबार कर रहा था. ऑफर फॉर सेल के तहत सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 2450 रुपए तय किया गया है. अभी भी शेयर का भाव फ्लोर प्राइस से ज्यादा है.

24 मार्च को रीटेल निवेशकों को मिलेगा मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के OFS की बात करें तो यह आज और कल यानी 24 मार्च को भी खुला रहेगा. रीटेल निवेशक शुक्रवार को इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं. कंपनी में सरकार की वर्तमान हिस्सेदारी 75.15 फीसदी है. 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद उसका स्टेक घटकर 71.65 फीसदी पर आ जाएगा.

HAL Share Performance

आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर (HAL Share Price) 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2500 रुपए के स्तर पर है. बीते एक हफ्ते में इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट है.  इस साल अब तक 1.16 फीसदी फिसला है. एक साल का रिटर्न 78 फीसदी के करीब है, जबकि तीन साल का रिटर्न करीब 400 फीसदी है. कंपनी का मार्केट कैप 83500 करोड़ रुपए है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2914 रुपए और न्यूनतम स्तर 1381 रुपए का है.

HAL Share Target Price

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो मार्गन स्टैनली ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयरों (HAL Share Price) के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3216 रुपए का बरकरार रखा है. अभी के भाव के मुकाबले यह करीब 28 फीसदी ज्यादा है. अगर फ्लोर प्राइस की बात करें तो यह 31 फीसदी से ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि हिस्सेदारी बेचने से शेयरों का फ्री फ्लोट बढ़ेगा. बाजार का अनुमान 5 फीसदी के OFS का था. ब्रोकरेज ने कहा कि इसमें ओवरवेट की रेटिंग दी है और कहा कि अगर शेयर फिसलता है तो इसे ADD करें.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें