पेट्रोलियम कंपनियों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, विंडफॉल टैक्स हटाया; इन स्टॉक्स में दिखी तेज हलचल
Windfall Tax: वित्त मंत्रालय ने 2 दिसंबर को ATF, पेट्रो क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स हटा लिया है. इसके अलावा पेट्रोल डीजल एक्सपोर्ट पर रोड इंफ्रा सेस को भी हटा लिया गया है.
Windfall Tax: सरकार की तरफ से सोमवार को तेल कंपनियों को बड़ी खुशखबरी दी गई है. वित्त मंत्रालय ने 2 दिसंबर को ATF, पेट्रो क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स हटा लिया है. इसके अलावा पेट्रोल डीजल एक्सपोर्ट पर रोड इंफ्रा सेस को भी हटा लिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद तेल कंपनियों के स्टॉक्स (IOCL, BPCL, HPCL, ONGC) में तेजी देखने को मिली है.
Windfall Tax क्या है?
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को अप्रत्याशित मुनाफा होने पर सरकार की ओर से अतिरिक्त टैक्स लगाया जाता है. इसे ही विंडफॉल टैक्स कहते हैं. विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगता है, जिन्हें बदलते हालात में अचानक काफी फायदा हुआ हो. केंद्र सरकार ने पहली बार 1 जुलाई 2022 को अप्रत्याशित लाभ पर टैक्स लगाया था. भारत के अलावा कई देशों में ऑयल/एनर्जी कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स लगाया जाता है. हर दो हफ्ते में वित्त मंत्रालय इसे रिव्यू करता है.
हर 15 दिन पर होता है रिव्यू
विंडफॉल टैक्स को स्पेशल एक्साइज ड्यूटी भी कहते हैं. जब सरकार को यह लगता है कि किसी इंडस्ट्री को खास परिस्थितियों के कारण बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में वह इस टैक्स को लागू करती है. विंडफॉल टैक्स को हर 15 दिन में रिव्यू किया जाता है. इससे पिछले पखवाड़े में डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इसे 2400 रुपए प्रति टन से घटाकर 2100 रुपए प्रति टन किया गया था.