Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स में हलचल है. मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने ऐसे ही 3 बेहतरीन स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है.  इनमें Ramkrishna Forg, GM Breweries और Rolex Rings के शेयर शामिल हैं. उन्होंने इन शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है.

लॉन्ग टर्म के लिए ऑटो कंपोनेंट स्टॉक पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए ऑटो कंपोनेंट स्टॉक Rolex Rings के शेयर को पिक किया है. शेयर 2142 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल समेत ऑटो सेक्टर अन्य सभी सेगमेंट के लिए कंपोनेंट तैयार करती है. कंपनी की कुल आय में 46 फीसदी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट से आती है.

Rolex Rings की मौजूदगी 17 देशों में है. शेयर के फंडामेंटल भी काफी बेहतर है. पिछले 3 साल PAT और आय का CAGR जबरदस्त है. सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले इस शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता है. शेयर में मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की राय है. शेयर लंबी अवधि में 2750 रुपए तक का लेवल टच करेगा. 

फोर्जिंग स्टॉक बनाएगा पैसा

एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Ramkrishna Forging को पसंद किया है. शेयर 665 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर को 645 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदने की सलाह है. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए 720 रुपए का पोजीशनल टारगेट है. कंपनी ऑटो कंपोनेंट के अलावा रेलवे कोचेज और वैगंस के लिए फोर्जिंग बनाती है. 

क्लाइंट लिस्ट में टाटा मोटर्स, भारतीय रेलवे, BEL, BEML, VOLVO समेत अन्य बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी की 40 फीसदी आय एक्सपोर्ट से आती है. Ramkrishna Forging ने EV सेक्टर में भी अच्छी एंट्री की है. 

शॉर्ट टर्म के लिए तगड़ा शेयर 

विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए GM Breweries के शेयर को पिक किया है. शेयर 591 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 610 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 580 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें