Global Health और Bikaji Foods की हुई दमदार लिस्टिंग, ग्लोबल हेल्थ में 20% का भारी उछाल, निवेशक अब क्या करें?
Global Health Listing: ग्लोबल हेल्थ की आज बंपर लिस्टिंग हुई. यह आईपीओ 19 फीसदी प्रीमियम के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 401 रुपए पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 336 रुपए था. बिकाजी फूड्स की 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई.
Global Health Listing: आज शेयर बाजार में दो आईपीओ की लिस्टिंग हुई. ग्लोबल हेल्थ 19 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ, जबकि बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. Global Health बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पर 398.15 रुपए और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 401 रुपए पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 336 रुपए था. Bikaji Foods नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 322.80 रुपए और BSE पर 321.15 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 300 रुपए था.
ग्लोबल हेल्थ में 20 फीसदी की तेजी
लिस्टिंग के बाद Global Health के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 20 फीसदी के उछाल के साथ 405 रुपए पर पहुंच गया. बिकाजी फूड्स के शेयरों में भी करीब 10 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 329 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
बिकाजी फूड्स को लेकर स्ट्रैटेजी
स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल ऐनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा कि बिकाजी फूड्स की म्यूटेड लिस्टिंग हुई है. इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पान्स मिला है. कंपनी का मार्जिन लगातार घट रहा है और प्राइस टू अर्निंग रेशियो 95.2 रुपए का है जो महंगा दिख रहा है. ऐसे में केवल अग्रेसिव इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह होगी. अगर किसी निवेशक ने लिस्टिंग गेन के मकसद से इसमें निवेश किया तो 310 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करने की सलाह होगी.
बिकाजी का आगे का प्लान क्या है?
लिस्टिंग के बाद Bikaji फूड्स इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्रवाल ने जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत में कहा कि आगे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बना रहेगा. अगले 1-3 सालों को लेकर कंपनी का फोकस अपने पुराने मार्केट्स में टॉप-5 में आने का है. बिकाजी का बाजार अभी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में है. फिलहाल हमारा फोकस यहां मार्केट शेयर बढ़ाने और नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जो लगाए गए हैं, उसकी क्षमता का विस्तार करने पर है.
Zee Business लाइव टीवी