SBI को CITI ने डाउनग्रेड कर दी SELL की सलाह, HDFC समेत इन बैंक शेयरों को बनाया टॉप पिक
Banking Stocks to Buy: बैंकों और NBFC के बिजनेस अपडेट के आधार पर ब्रोकरेज ने प्राइवेट बैंक शेयरों को अपनी पसंद बताया है. तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद PSU बैंक ग्लोबल ब्रोकरेज सबसे कम पसंद हैं. SBI , फेडरल बैंक को डाउनग्रेड किया है.
CITI on Bank and NBFCs
CITI on Bank and NBFCs
Banking Stocks to Buy: बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज CITI ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. बैंकों और NBFC के बिजनेस अपडेट के आधार पर ब्रोकरेज ने प्राइवेट बैंक शेयरों को अपनी पसंद बताया है. तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद PSU बैंक ग्लोबल ब्रोकरेज सबसे कम पसंद हैं. SBI , फेडरल बैंक को डाउनग्रेड किया है.
CITI की रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों और NBFC के बिजनेस अपडेट के मुताबित लोन टू डिपाजिट और लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो में गिरावट हुई है. आगे NIM में गिरावट का अनुमान है. ब्रोकरेज ने कोटक, HDFC, एक्सिस, ICICI बैंक के FY25 से FY26 के NIM में कटौती की. SBI , PNB, LIC Housing Finance, Shriram Finance के अर्निंग्स में बढ़ोतरी की. Unsecured / NBFC लेंडिंग में कमी का अनुमान है.
SBI, Federal Bank Downgraded
CITI ने SBI , फेडरल बैंक को डाउनग्रेड करके बिकवाली की सलाह दी है. M&M फाइनेंस को डाउनग्रेड कर न्यूट्रल की सलाह दी है. Chola , Bajaj finance को अपग्रेड कर खरीदारी की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने ICICI Bank, इंडसइंड बैंक और HDFC बैंक टॉप पिक बनाया है.
Citi ने किस स्टॉक पर क्या दी रेटिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Citi on SBI
Downgrade to Sell from Buy, Target cut to 600 from 700
Citi on Federal Bank
Downgrade to Sell from Buy, Target cut to 135 from 170
Citi on Mahindra & Mahindra Financial Services
Downgrade to Neutral from Buy, Target cut to 310 from 350
Citi on Bajaj Finance
Upgrade to Buy from Neutral, Target raised to 9025 from 8375
Citi on Chola Investment and Finance
Upgrade to Buy from Neutral, Target raised to 1510 from 1200
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:17 PM IST