20 दिनों में झोली भर देगा यह फार्मा स्टॉक, आज 4 फीसदी टूटने के बाद और आकर्षक हुआ; 15% तक रिटर्न संभव
फार्मा स्टॉक्स में अप्रैल में जबरदस्त हलचल है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 20 दिन के लिए लिहाज से Gland Pharma में खरीद की सलाह दी है. यह स्टॉक आज 4 फीसदी टूटा, जिसके बाद वैल्युएशन और आकर्षक हो गया है.
फार्मा स्टॉक्स में अप्रैल में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में फार्मा एंड ड्रग कंपनी Gland Pharma में चार फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और यह स्टॉक 1310 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान यह 1305 रुपए के स्तर तक फिसला था. 19 अप्रैल को इस स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी रही थई. उसके बाद इसमें 3.71 फीसदी और आज करीब 4 फीसदी की गिरावट है. ब्रोकरेज फर्म Axis सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में अगले 20 दिनों के लिए खरीद की सलाह दी है.
1510 रुपए का टारगेट दिया गया है
एक्सिस सिक्योरिटीज ने 20 अप्रैल को Gland Pharma में अगले 20 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 20 अप्रैल को यह शेयर 1365 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था और आज 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1310 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 1510 रुपए का टारगेट और 1300 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 15 फीसदी ज्यादा है. अभी तक इसने स्टॉपलॉस हिट नहीं किया है.
Gland Pharma स्टॉक का प्रदर्शन
Gland Pharma के शेयरों में एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी और एक महीने में 7 फीसदी की तेजी आई है. इस साल अब तक करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है. 31 मार्च को यह शेयर 1268 रुपए के स्तर पर था. अप्रैल मे इसने 1475 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3559 रुपए और न्यूनतम स्तर 1130 रुपए है.
Q4 रिजल्ट मजबूत रहने का अनुमान
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तिमाही आधार पर Q4 में Gland Pharma का रिजल्ट मजबूत दिखने की उम्मीद है. रेवेन्यू और ग्रॉस मार्जिन बढ़िया रह सकता है. कंपनी का शेयर सही वैल्युएशन पर मिल रहा है. यह एक लार्जकैप फार्मा कंपनी है जिसका मार्केट कैप 21600 करोड़ रुपए के करीब है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)