शेयर बाजार में जोरदार कमाई का मौका हर दिन बनता है. वीकेंड के बाद कारोबारी हफ्ते के पहले दिन चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. खबरों के दम पर इन 10 शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Gland Pharma, CCL Product, Bajaj Electricals, BHEL, BEML, KRBL, LT FOODS, RIL, Vedanta, Adani Group stocks, Brightcom Group समेत शुगर स्टॉक्स शामिल हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Brightcom Group 

ED ने 23 अगस्त को के गयी छापेमारी पर प्रेस रिलीज़ जारी की गयी  

SEBI के आर्डर के बाद FEMA नियमों के उलंघन की जांच हुई  

विदेशी सब्सिडरियों में `868 करोड़ के इम्पेयरमेंट में हुआ उलंघन  

प्राथमिक जांच में पता चला कंपनी ने खुद अपने प्रेफ्रेंशियल इशू को फायनांस किया  

सब्सिडरियों को दिए गए `300 करोड़ के कर्ज की हुई हेरा-फेरी  

ऑडिटर P मुरली मोहन राओ के घर से `3.3 करोड़ नकदी के साथ 9.3 करोड़ की ज्वेल्लेरी बरामद  

सुरेश रेड्डी के घर को सील किया गया   

कंपनी के CMD  सुरेश रेड्डी और CFO नारायणा राजू ने इस्तीफा दिया  

27 अगस्त  से इस्तीफा प्रभावी   

कंपनी ने नए CEO और CFO की खोज शुरू की 

2.Adani Group stocks in focus

Adani-Hindenburg मामले में सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की 

सेबी ने 2 मामलों में अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंपी 

इन 2 मामलों में बाहरी एजेंसी की रिपोर्ट का इंतजार 

रिपोर्ट के निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई होगी 

29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 

3.Vedanta

 

कंपनी  को  9545 करोड़  का  arbitration अवार्ड  मिला  

राजस्थान ब्लॉक मामले में कंपनी  ने  arbitration अवार्ड  जीता  है  

कंपनी ने सरकार की अतिरिक्त लाभ की मांग को चुनौती दी थी

Production sharing Contract के  terms के अंडर कंपनी अतिरिक्त लाभ नहीं दे सकती थी

4.Reliance Industries / Jio Financials

 

आज Reliance Industries  की 46th AGM  होगी   

Jio Financial Services  

मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने 3.72 Cr शेयर (0.6%) खरीदा 

Rs 202.8/शेयर पर शेयर खरीदा 

5.Rice Stocks in focus

सरकार ने Parboiled Rice के एक्सपोर्ट पर 20% ड्यूटी लगायी 

16 अक्टूबर से प्रभावी होगी 

ऑर्डर जिनकी लेटर ऑफ़ क्रेडिट, बैंक, Consignment क्लियरेंस, कस्टम 25 अगस्त से पहले हो चुके हैं, वो भेजे जा सकेंगे 

6. डिफेंस स्टॉक्स पर रखें नजर

BHEL 

कंपनी को Rs 2242 करोड़ का ऑर्डर मिला 

NHPC से Electro-Mechanical Works से जुड़े अलग-अलग काम के लिए ऑर्डर मिला 

75 महीने में ऑर्डर पूरा करना होगा 

BEML

कंपनी M/s KAMSS Ltd, Russia से कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मिला 

BEML Dozer BD355 के लिए 162.7 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला 

7.Gland Pharma 

 

USFDA ने कंपनी की हैदराबाद के Pashamylaram फैसिलिटी की pre-market जांच की  

USFDA ने फॉर्म 483 के साथ 2 आपत्तियां जारी की 

23 से 26 अगस्त के बीच जांच की गई  

8.CCL Product 

Vietnam में  Ngon Coffee कंपनी में एक प्रमुख equipment खराब हो गया 

इस वजह से तिमाही के दौरान प्रोडक्शन में रुकावट रहेगी 

Consolidated basis पर normal net profit पर लगभग 6-10%impact हो सकता है   

9.Bajaj Electricals

Income Tax Department से 19.72 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला 

AY 2022-23 के लिए Deputy डायरेक्टर, Income Tax के CPC (बंगलुरु) ने डिमांड नोटिस भेजा 

10.Sugar Stocks in focus

 

पिछले ट्रेडिंग सेशन में चीनी की कीमतों में 2 % से ज्यादा का उछाल

पिछले एक महीने में चीनी की कीमतों में करीब 37 % की बढ़ोतरी