Hinderburg रिपोर्ट के बाद गौतम अदानी की संपत्ति $70 अरब घटी, जानें 1 महीने में ग्रुप के शेयर कितने गिरे
Hindenburg-Adani Group: अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अदानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ को आधे से भी कम कर दिया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई थी और अब इस बात को लगभग 1 महीना हो चुका है.
Hindenburg-Adani Group: 24 जनवरी को आई अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अदानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ को आधे से भी कम कर दिया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई थी और अब इस बात को लगभग 1 महीना हो चुका है. 1 महीने में गौतम अदानी की नेटवर्थ 120 डॉलर अरब से घटकर 50 डॉलर अरब हो गई है. ये आंकड़ा ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक है. इस आंकड़ें को देखें तो 1 महीने के अंदर ही गौतम अदानी की नेटवर्थ आधी से ज्यादा गिर चुकी है. बता दें कि गौतम अदानी की संपत्ति रिपोर्ट से पहले 120 बिलियन डॉलर थी, जो अब घटकर 50 बिलियन डॉलर रह गई है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ें
ब्लूमबर्ग बिलेनियम इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अदानी की नेटवर्थ 49.1 बिलियन डॉलर रह गई है. ऐसा कहा जाता था कि गौतम अदानी पैसा बनाने में काफी आगे थे. इस बीच अदानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. बता दें कि 1 महीने में अदानी ग्रुप के शेयरों में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली. नीचे आंकड़ों में जानें में अदानी ग्रुप के शेयर किस हद तक गिरे.
🔴Gautam Adani की नेटवर्थ में भारी गिरावट!#GautamAdani की नेटवर्थ $120 से घटकर अब सिर्फ $50 अरब बचीं🔻
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 20, 2023
एक महीने में #AdaniGroup के शेयर कितने गिरे?
जानिए वरुण दुबे से...@VarunDubey85 @AnilSinghvi_ #AdaniEnterprise
📺Zee Business LIVE - https://t.co/LYMiopX9EB pic.twitter.com/8sxJZk91n0
ग्रुप के शेयर किस हद तक गिरे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
24 जनवरी को आई थी निगेटिव रिपोर्ट
बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप (Adani Group-Hindenburg) के खिलाफ एक निगेटिव रिपोर्ट छापी थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अदानी ग्रुप के शेयरों में बड़े स्तर पर छेड़छाड़ हो रही है और गौतम अदानी विदेशी रूट्स के जरिए अपनी कंपनी में पैसा लगा रहे हैं. हालांकि अदानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का खंडन किया था और सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था.
04:33 PM IST