Freedom Stocks: पोर्टफोलियो में भरें आजादी के रंग, एक्सपर्ट ने स्वतंत्रता दिवस पर चुने ये क्वालिटी स्टॉक्स
Freedom Stocks: देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के इस अवसर पर ज़ी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों को फ्रीडम स्टॉक्स दे रहे. इसके तहत एक्सपर्ट ने दमदार क्वालिटी वाले शेयर पिक किए हैं.
Freedom Stocks: देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के इस अवसर पर ज़ी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों को फ्रीडम स्टॉक्स दे रहे. इसके तहत एक्सपर्ट ने दमदार क्वालिटी वाले शेयर पिक किए हैं. इसमें Bajaj Hindusthan, Delhivery और Crisil के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने शेयर में स्टॉपलॉस और टारगेट भी दी है.
शुगर स्टॉक देगा रिटर्न की मिठास
ग्लोब कैपिटल के हिमांशु गुप्ता ने Freedom Stocks के तौर पर शुगर सेक्टर से बजाज ग्रुप के बजाज हिंदुस्तान (Bajaj Hindusthan) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि चार्ट पर शेयर लॉन्ग टर्म के लिहाज से शेयर बड़ी तेजी के लिए तैयार है. एक्सचेंज पर शेयर 20.75 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर में मौजूदा लेवल या फिर गिरावट में खरीदारी की राय है. शेयर पर 6-8 महीने के लिए 32 से 35 रुपए का टारगेट होगा.
Delhivery करेगा मुनाफे का बारिश!
आनंदराठी के मेहुल कोठारी ने Freedom Stocks के लिए Delhivery के शेयर को पिक किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में लिस्ट शेयरों में बीते 3-4 महीने में तेज गिरावट देखने को मिली है. टेक्निकल बेस पर Delhivery का शेयर अच्छा दिख रहा है. शेयर 421 रुपए के भाव पर है. इसे 315 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 580 रुपए का टारगेट है.
रेटिंग शेयर करेगा बढ़िया परफॉर्म
ट्रेडस्विफ्ट के संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Crisil के शेयर चुना है. Freedom Stocks के तौर पर उन्होंने रेटिंग स्टॉक पर कहा कि शेयर बढ़िया प्रदर्शन करने वाला है. इसके अलावा Coal India और Persistent System के शेयर पर भी बुलिश नजरिया दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें