पोर्टफोलियो में मिठास घोल देंगे ये 3 शेयर, आज इंट्राडे में कमा लें मुनाफा
सरकार ने एथेनॉल प्रोडक्शन को लेकर शुगर कंपनियों को खुशखबरी दी है, जिससे Sugar Stocks फोकस में हैं, आज इनमें अच्छी तेजी दिख सकती है. आप सही दांव लगाकर इंट्राडे में कमआई कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने आज ऐसे ही 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Sugar Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 11 दिनों से तेजी जारी है. गुरुवार को बाजार में नए रिकॉर्ड हाई भी बने थे. आज शुक्रवार को सितंबर सीरीज की शुरुआत हो गई है. इस बीच ट्रिगर्स के दम पर शेयरों से कमाई का मौका भी बन रहा है. सरकार ने एथेनॉल प्रोडक्शन को लेकर शुगर कंपनियों को खुशखबरी दी है, जिससे Sugar Stocks फोकस में हैं, आज इनमें अच्छी तेजी दिख सकती है. आप सही दांव लगाकर इंट्राडे में कमआई कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने आज ऐसे ही 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Buy Balrampur Chini (Cash)
कैश में Balrampur Chini में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 568 पर रखना है और टारगेट प्राइस 588, 595 का दिया है. सरकार ने एथेनॉल बनाने के लिए शुगर सिरप और गन्ने के जूस के इस्तेमाल पर से बैन हटा लिया है, जो शुगर कंपनियों के लिए अच्छी बात है. साथ ही एथेनॉल कंपनियां FCI के चावल ऑक्शन में भी हिस्सा ले सकेंगी.
Buy India Glycols
India Glycols में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1275 पर लगाइए और टारगेट प्राइस 1300, 1310, 1325 पर रखना है. ये भी शुगर कंपनी है. एथेनॉल प्रोडक्शन पर सरकार के फैसले का असर स्टॉक पर दिखाई देगा.
Buy Praj Ind
Praj Industries में खरीदारी करने की सलाह है. ये भी शुगर स्टॉक है. सरकार की ओर से शुगरकेन जूस/सिरप से एथेनॉल बनाने पर पाबंदी हटने से कंपनी को फायदा होगा. अब केन जूस/सिरप, बी हैवी, सी हैवी मोलासेस से एथेनॉल बन सकेगा. साथ ही एथेनॉल कंपनियां FCI के चावल ऑक्शन में भी हिस्सा लेंगी और उन्हें एथेनॉल में अधिकतम 23 लाख टन चावल के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. आपको इस शेयर में 720 का टारगेट प्राइस रखना है और इंट्राडे में 738, 744, 750 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करना है.