टूटते बाजार में 2-3 दिन में करें अच्छी कमाई, ब्रोकरेज ने BUY के लिए चुना ये दिग्गज शेयर
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने FMCG सेक्टर के दिग्गज शेयर कोलगेट पॉमोलिव (Colgate-Palmolive India) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस टेलीकॉम शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से BUY की सलाह दी है.
Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार में गिरावट है. टूटते बाजार में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने FMCG सेक्टर के दिग्गज शेयर कोलगेट पॉमोलिव (Colgate-Palmolive India) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस टेलीकॉम शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से BUY की सलाह दी है. यह स्टॉक इस साल अब तक 7 फीसदी उछल चुका है. Colgate-Palmolive में आज गिरावट है.
शेयर बाजार मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई. मंगलवार (19 मार्च) को शुरुआती सेशन में ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट है. निफ्टी भी 21,900 के अहम लेवल से नीचे आ गया है. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT सेक्टर में देखी जा रही. निफ्टी में TCS और विप्रो टॉप लूजर्स हैं. जबकि सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी है, SBI टॉप गेनर है. इससे पहले, सोमवार को सेंसेक्स 104 अंक ऊपर 72,748 पर बंद हुआ था.
Colgate-Palmolive: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल ने Colgate-Palmolive को 2-3 दिन के लिए एक बार फिर टेक्निकल पिक्स में शामिल किया है. टारगेट 2850 रुपये रखा है. 18 मार्च 2024 को शेयर का भाव 2733 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 4-5 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 2,749.85 और लो 1,482 है.
Colgate-Palmolive share: कैसी है परफॉर्मेंस
दिग्गज FMCG शेयर Colgate-Palmolive की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रही है. बीते एक साल में स्टॉक 77 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में टेलीकॉम शेयर ने निवेशकों को 33 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक ने 3 महीने में 9 फीसदी और इस साल अबतक 7 फीसदी की तेजी दिखाई है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 71,914 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)