इन FMCG शेयरों पर लगा दें दांव, ब्रोकरेज ने कहा- आने वाली है तेजी
FMCG Stocks: Nomura का मानना है कि कीमतों में बढ़ोतरी और ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग के कारण, FMCG सेक्टर आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
FMCG Stocks: FMCG सेक्टर में तेजी के अनुमान आ रहे हैं. कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. ऐसे में निवेश के लिए अच्छे अवसर मिल सकते हैं. FMCG सेक्टर की कंपनियों ने Q3FY25 में कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा किया है. प्रमुख ब्रोकरेज फर्म Nomura का मानना है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है. कीमतों में बढ़ोतरी और ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग के कारण, FMCG सेक्टर आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
Q3FY25 में FMCG कंपनियों ने बढ़ाई कीमतें
लगभग सभी FMCG कंपनियों ने कच्चे माल की बढ़ी कीमतों के चलते अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई. HUL ने औसतन 2% कीमतें बढ़ाई हैं. Godrej Consumer Products (GCPL) 4% की बढ़ोतरी की है. वहीं, Marico ने औसतन 7.3% कीमतें बढ़ाई हैं. हालांकि, वॉल्यूम के मामले में मांग रेंज-बाउंड रहने की संभावना है, लेकिन ग्रामीण इलाकों और टियर-2 व टियर-3 शहरों में मांग मजबूत बनी हुई है.
ग्रामीण बाजार में बढ़ी मांग, शहरी बाजार में धीमापन
ग्रामीण बाजार और छोटे शहरों में मांग बेहतर बनी हुई है, जिससे FMCG कंपनियों को फायदा होगा. हालांकि, शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में मांग में थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है.
वैल्यूएशन और ग्रोथ आउटलुक
Nomura के अनुसार, FMCG कंपनियों के वैल्यूएशन अभी उचित स्तर पर हैं. संगठित (Organized) ब्रांड्स, क्षेत्रीय खिलाड़ियों (Regional Players) से बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल कर सकते हैं. FY26 तक मजबूत वॉल्यूम और बिक्री ग्रोथ का अनुमान है.
FY26E ग्रोथ अनुमान
स्टेपल्स (Staples):
वॉल्यूम: 5.5%
बिक्री: 10%
EBITDA: 12%
पेंट्स:
वॉल्यूम: 11%
बिक्री: 11%
EBITDA: 11%
Nomura on FMCG Stocks
Nomura ने FMCG सेक्टर में प्रमुख कंपनियों के लिए BUY रेटिंग दी है:
Marico: टारगेट ₹760 (14% अपसाइड).
HUL: टारगेट ₹3100 (27% अपसाइड).
ITC: टारगेट ₹544 (20% अपसाइड).
FMCG सेक्टर, खासकर ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग और संगठित ब्रांड्स की बेहतर स्थिति के चलते, निवेश के लिए आकर्षक बना हुआ है. कीमतों में बढ़ोतरी और वॉल्यूम ग्रोथ के चलते यह सेक्टर अच्छा रिटर्न दे सकता है. Nomura के अनुसार, HUL, Marico, और ITC जैसे स्टॉक्स पर ध्यान देना निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)