FMCG Stock to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शुक्रवार (2 अगस्‍त) को घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. इसका असर ITC के शेयर पर देखने को मिला. कारोबारी सेशन में स्‍टॉक करीब 1 फीसदी टूट गया. हालांक‍ि, देश की दिग्गज FMCG कंपनी ITC के स्टॉक में Q1 रिजल्‍ट के बाद निवेश का मौका बन रहा है. पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ITC पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. 

ITC:  ₹585 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने ITC पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 585 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सिगरेट बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ 3 फीसदी रही. यह अनुमान के मुताबिक है. स्टेबल टैक्सेशन से आने वाली तिमाही में मोमेंटम देखने को मिल सकता है. दूसरे सेगमेंट में रेवेन्यू और मार्जिन्स उत्साहजनक नहीं रहे. चुनौतीपूर्ण मैक्रो का असर हुआ है लेकिन ज्यादातर बिजनेस में आगे सुधार देखने को मिलेगा. 

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने ITC पर 535 के टारगेट के साथ 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि 1QFY25 नतीजे अनुमान के मुताबिक है. सिगरेट बिजनेस की परफॉर्मेंस ठीक है. रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी है. जबकि अन्य FMCG बिजनेस से मिक्स ट्रेंड रहे. नॉन-FMCG बिजनेस में होटल्स ने अच्छा किया है. जबकि पेपरबोर्ड सुस्त रहा. 

मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने ITC पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 506 से बढ़ाकर 546 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और मार्जिन हमारे अनुमान से बेहतर रहा है. 

CLSA ने ITC पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 470 से बढ़ाकर 524 किया है. रिसर्च फर्म का कहना है कि कंपनी की सेल्स हमारे अनुमान से 3 फीसदी ज्यादा है. मैक्वायरी (Macquarie) ने 560 के लक्ष्य के लिए 'आउटपरफॉर्म' की सलाह बरकरार रखी है. 

ITC: कैसे रहे Q1  नतीजे

भारत की दिग्गज FMCG कंपनी ITC ने पहली तिमाही (Q1FY25) में 4917 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में करीब 4903 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. ITC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को जून तिमाही में 5176.99 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में इसे 5189.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, 31 मार्च 2024 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में इसे 20751.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 

ITC Share Price History

ITC के स्टॉक की बात करें तो कंपनी के शेयर शुक्रवार (2 अगस्त) कारोबारी सेशन में करीब 1 फीसदी टूट गए. बाजार में भारी बिकवाली का असर स्टॉक पर देखने को मिला. इससे पहले 1 अगस्त को शेयर 493 पर बंद हुआ.

कंपनी के निवेशकों को पिछले एक साल में 6 फीसदी और पिछले 6 महीने में 11 फीसदी का रिटर्न मिला है. BSE पर ITC के शेयरों का 52 वीक हाई 510.60 रुपये और 52 वीक लो 399.35 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 6.12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)