Stock to Buy: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी दर्ज की जा रही. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते बाजार में नरमी है. इन सभी निगेटिव ट्रिगर्स के बावजूद फेस्टिव सीजन में भी कमाई का मौका है. मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया यानी (FII) ते तहत दमदार शेयर में खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि सालभर यानी अगले नवरात्रि तक शेयर में 33 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल सकती है. 

लॉन्ग टर्म में मिलेगा 30% से ज्यादा रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमांग जानी ने निवेशकों को फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 1000 रुपए का रहेगा, जोकि फिलहाल 752 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यानी सालभर की अवधि में निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. 

कंपनी का बिजनेस मॉडल जबरदस्त

Five Star Business Finance मुख्य रूप से NBFC है, जोकि छोटे बिजनेस और इंडिविडुअल्स को फाइनेंस मुहैया कराती है. उन्होंने कहा कि कंपनी का बिजनेस मॉडल जिस तरह का है वो मार्केट काफी बड़ा है. कंपनी असेट क्वालिटी, कलेक्शन क्षमता और एफिशिएंट फंड जुटाने पर काम करके चल रही है. ऐसे में शेयर में निवेश की सलाह है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें