Fertiliser Stocks to BUY: बाजार ऑल टाइम हाई पर है. ऐसे में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. इस समय वैल्युएशन को लेकर अनकंफर्ट कई सारे सेक्टर्स और स्टॉक्स में हैं. ऐसे में अगर किसी भी स्टॉक में पोजिशन लेते समय टेक्निकल चार्ट के अलावा बेसिक फंडामेंटल्स काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 2 महीने के लिहाज से फर्टिलाइजर स्टॉक Chambal Fertilisers में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 515 रुपए के स्तर पर है.

Chambal Fertilisers Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने Chambal Fertilisers के शेयर में 510-492 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. निचले स्तर पर इसे ADD कर सकते हैं. रेंज के नीचे आने पर 478 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 549 रुपए और दूसरा टारगेट 580 रुपए का बनता है.  21 जून को स्टॉक ने 575 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 

Chambal Fertilisers में टेक्निकल आधार पर तेजी का ट्रेंड

ब्रोकरेज ने कहा कि Chambal Fertilisers के शेयर में विकली टाइमफ्रेम पर तेजी देखा जा रहा है. 480 रुपए के स्तर पर स्टॉक का मजबूत सपोर्ट है. हाल-फिलहाल में स्टॉक ने यहां से रिबाउंड किया है जो तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. टेक्निकल चार्ट पर बुलिश पैटर्न बन रहा है जो पोजिशनल आधार पर शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए मौका बनता दिख रहा है. वॉल्यूम एंड RSI इंडिकेटर्स तेजी की तरफ ही इशारा कर रहे हैं.

Chambal Fertilisers Share Price History

Chambal Fertilisers ने इंट्राडे में सितंबर के महीने में NSE पर 474 रुपए का लो बनाया. अगस्त के महीने में इसने 481 रुपए का लो बनाया था. जुलाई के महीने में इसने 462 रुपए का लो बनाया था. फिलहाल यह शेयर 515 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. पिछले एक हफ्ते का रिटर्न फ्लैट है. दो हफ्ते का रिटर्न 3 फीसदी, एक महीने का रिटर्न 1 फीसदी है. छह महीने में इसने 50 फीसदी, इस साल अब तक 35 फीसदी और एक साल में इसने 85 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)