बाजार खुलने पर एक्सपर्ट ने कमाई के लिए SBI, Tata Motors, विप्रो समेत इन 5 स्टॉक्स को चुना; जानें टारगेट
बीते हफ्ते सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. 2000 रुपए का नोट को वापस लेने के फैसले का बाजार पर असर दिखाई देगा. एक्सपर्ट ने अगले हफ्ते SBI, Tata Motors, Wipro जैसी कंपनियों को चुना है.
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 298 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 61729 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 18203 के स्तर पर बंद हुआ. मेटल्स, कैपिटल गुड्स, टेक्सटाइल और हेल्थकेयर में प्रॉफिट बुकिंग के कारण बाजार एक रेंज में कारोबार किया. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने अगले हफ्ते के लिए स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत 5 स्टॉक्स को कमाई के लिए चुना है. उनका मानना है कि 2000 रुपए का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने के कारण कारण बैंकों को फायदा होगा और इन स्टॉक्स में तेजी रहेगी. हालांकि, बाजार पर तात्कालिक इसका नकारात्मक असर दिख सकता है.
State Bank
State Bank का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 83 फीसदी उछाल के साथ 16695 करोड़ रुपए रहा जो अनुमान से ज्याद है. बीते हफ्ते यह 575 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 555- 560 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट और 520 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. 620 रुपए पर पहला अवरोध और 650 पर दूसरा अवरोध है. इमीडियए सपोर्ट रेंज में खरीद की सलाह है.
Wipro
चौथी तिमाही में विप्रो के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 11.17 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. बीते हफ्ते यह शेयर 386 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 370 रुपए पर पहला और 350 पर दूसरा सपोर्ट है. 410 पर इमीडिएट अवरोध और फिर 425 रुपए के स्तर पर है. इमीडिएट सपोर्ट पर खरीदें और 350 का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. 410-420 रुपए का टारगेट दिया गया है.
Tata Motors
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Tata Motors का नेट प्रॉफिट 5407 करोड़ रुपए रहा. बीते हफ्ते यह 1.74 फीसदी उछाल के साथ 525 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 510 रुपए के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है और उसके बाद 480 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. 550 का पहला और 580 का दूसरा टारगेट है. इमीडिएट सपोर्ट के लेवल पर खरीदने की सलाह है. 550-560 रुपए का टारगेट दिया गया है.
Ujjivan SFB
चौथी तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रॉफिट डेढ़ गुना होकर 310 करोड़ रुपए रहा. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 6.53 फीसदी की तेजी रही और यह 32.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसने 2 साल का हाई 34.95 रुपए का स्तर भी टच किया था. 30 रुपए के स्तर पर पहला और फिर 27 रुपए पर दूसरा सपोर्ट है. 40 पर पहला और 45 रुपए पर दूसरा अवरोध है. 31 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है और 27 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 40 का टारगेट लेकर चलना है.
HUDCO
लंबे समय के कंसोलिडेशन के बाद हुडको में तेजी है और बीते सप्ताह यह शेयर 5.38 फीसदी उछाल के साथ 56.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसने 5 साल का हाई 60.35 रुपए के स्तर को भी टच किया. इमीडिएट सपोर्ट 54 रुपए के स्तर पर और 49 पर मजबूत सपोर्ट है. 62 रुपए पर पहला अवरोध और दूसरा 70 रुपए पर है. 54 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 49 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 62 रुपए का टारगेट रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:19 PM IST