Expert Stocks: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 62450 के नीचे तो निफ्टी 18500 के नीचे बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में अग्रेसिव निवेशकों के लिए दो शेयरों में कमाई का मौका बताया है. पहला स्टॉक इन्फ्रा सेक्टर का IRB Infrastructure और दूसरा फूड प्रोसेसिंग कंपनी  Gujarat Ambuja है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने दोनों शेयरों के लिए क्या टारगेट्स दिए हैं. एक्सपर्ट ने बुधवार को Datamatics में खरीद की सलाह दी थी और आज इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस हफ्ते कल यानी शुक्रवार आखिरी कारोबारी सत्र होगा. 

IRB Infrastructure target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRB Infrastructure का शेयर आज 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 29.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 32 रुपए का और स्टॉपलॉस 27 रुपए का रखना है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा है. यह भारत की लीडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो रोड, हाइवे, बिल्डिंग बनाती है. देश के सबसे बिजी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे को यही कंपनी ऑपरेट करती है.

IRB Infrastructure का ऑर्डर बुक मजबूत

कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और समय-समय पर कंपनी को नया टेंडर मिलते रहता है. पास्ट का प्रदर्शन कंपनी का शानदार रहा है. सरकार भी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर फोकस्ड है जिसका फायदा कंपनी को मिल रहा है.  इन्फ्रा सेक्टर की सभी कंपनियों में शानदार एक्शन है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है.

Gujarat Ambuja Exports target price

एक्सपर्ट ने आज दूसरा स्टॉक Gujarat Ambuja Exports को चुना है. आज यह शेयर 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 252 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है. 265 रुपए का टारगेट और 235 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी से ज्यादा है. यह एशिया की सबसे बड़ी कोन प्रोसेसिंग कंपनी है.

Gujarat Ambuja  का बिजनेस

भारतीय बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 25 फीसदी है. इसके क्लाइंट की बात करें तो डाबर, आईटीसी, पतंजलि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, पारले जैसी कंपनियों की लाइन लगी है. 30 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें