EV Stock to Buy: स्टॉक मार्केट में हाल में लिस्ट हुई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस HSBC ने निवेशकों के लिए यह खरीदारी का अच्छा मौका है. ओला इलेक्ट्रिक की सपाट लिस्टिंग हुई थी लेकिन उसके बाद शेयर में जबरदस्त उछाल आया और स्टॉक 157 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया. यह 76 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब डबल है. हालांकि, उसके बाद शेयर में गिरावट आई. बुधवार (25 सितंबर) को शेयर 103 पर बंद हुआ था. 

Ola Electric: ₹140 तक जाएगा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HSBC ने ओला इलेक्ट्रिक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा है. बुधवार की क्लोजिंग से शेयर करीब 36 फीसदी उछल सकता है. Ola Electric की 9 अगस्त 2024 को बाजार में लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के बाद से शेयर में काफी उतार-चढ़ाव है. 

Ola Electric: क्या है ब्रोकरेज की राय 

HSBC का कहना है कि ज्यादातर ओला सर्विस स्टेशंस पर जबदस्त सर्विस रिक्वेस्ट है. कंपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. माना जा रहा है कि ज्यादातर दिक्कतें मामूली हैं. उनका तुरंत निपटारा किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने से पहले सर्विस क्वॉलिटी सुधार बेहद जरूरी है. इसका असर स्टॉक मूवमेंट पर देखने को मिलेगा. 

बता दें, Ola Electric का 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ (Ola IPO Listing) भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी ने शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग दिखाई. NSE पर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जोकि इसका इशू प्राइस था. वहीं, BSE पर ये 75.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)