Editor's Take: इंडेक्स या स्टॉक्स कहां रहेगा आज ज्यादा एक्शन, अनिल सिंघवी से जानिए मार्केट के लिए सही स्ट्रैटजी
Editor's Take: शुक्रवार को हरे निशान के साथ मार्केट खुला है. ऐसे में मार्केट गुरू अनिल सिंघवी से जानते हैं आज बाजार में कहां ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा और आज ट्रेड करने के लिए क्या स्टैटजी होनी चाहिए.
Editor's Take: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में बाजार पॉजिटिव नोट पर ओपेन हुआ है. निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ 17,298.25 पर कारोबार कर रहा था, वहीं सेंसेक्स भी 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 58,251.12 पर कारोबार कर रहा था. ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों से शुक्रवार को घरेलू मार्केट को भी सपोर्ट मिला है और चौतरफा खरीदारी से बाजार को बूस्ट मिला है. ऐसे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि शुक्रवार को मार्केट के लिए क्या स्टैटजी रखी जानी चाहिए और निफ्टी में आगे कितनी तेजी की उम्मीद है. इसके साथ ही यह भी जानिए कि मार्केट में आज कौन से लेवल्स अहम और कहां ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा.
निफ्टी के लिए ये लेवल्स हैं अहम
अनिल सिंघवी ने बताया कि इस बार जो हमने पूरी रिकवरी देखी है, उसमें16,750 का लो बनाकर हमारा हाई 17428 था और हमारा क्लोजिंग हाई 17331 था. इस लिहाज से आखिरी बाधा 17325 से 17425 है. इसके बाद बड़ी तेजी 17500 के ऊपर होगी.
उन्होंने कहा कि 16800 से 17000 निचली सपोर्ट रेंज है और ऊपर में 17300 से 17500 रुकावट की रेंज है. इसे देखते हुए हम बड़ी तेजी 17500 के ऊपर करेंगे. इस बीच में ट्रेडिंग रेंज में 17000 के नीचे लेना है और 17300 से 17500 के ऊपर जहां मौका लगे देना है. ये इंडेक्स की बात है. स्टॉक्स में एक्शन रहेगा और कैश मार्केट के स्टॉक्स में फोकस करना है.