DMart Share Price Target: वीकेंड में एवेन्यू सुपरमार्ट ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट की इस स्टॉक पर अलग-अलग राय है. ज्यादातर ऐनालिस्ट ने अपने टारगेट और रेटिं घटाई है लेकिन Bernstein ने इस स्टॉक के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग को मेंटेन रखा है और वर्तमान स्तर से 60% से ज्यादा अपसाइड का टारगेट दिया है. डीमार्ट का शेयर अपने हाई से 35% टूट चुका है और यह 3550 रुपए (DMart Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.

DMart Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंसोलिडेटेड आधार पर Q3 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13572 करोड़ रुपए से बढ़कर 15973 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA की बात करें तो यह 1120 करोड़ रुपए से बढ़कर 1217 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 8.3%  से घटकर 7.6% पर आ गया जिसको लेकर चिंता जताई जा रही है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 690 करोड़ रुपए से बढ़कर 724 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 5.1% से घटकर 4.5% पर आ गया है. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 10.62 रुपए से बढ़कर 11.12 रुपए पर पहुंच गई है. FY25 के 9 महीनों की बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन  8.3% से घटकर 7.9% पर और प्रॉफिट मार्जिन 5.2% से घटकर 4.8% पर आ गया है. 

DMart की लीडरशिप में बदलाव

इसके अलावा कंपनी के CEO जनवरी 2026 के बाद कंटीन्यू नहीं करेंगे. पिछले 2 दशकों से वे कंपनी को लीड कर रहे थे. 15 मार्च 2025 से अंशुल असावा (Anshul Asawa) को डेजिग्नेटेड सीईओ चुना गया है. वे 30 सालों से HUL में काम कर रहे थे. 1 फरवरी 2026 से अंशुल अपने कामकाज को पूरी तरह संभालेंगे.

DMart Share Price Target

Bernstein ने डीमार्ट के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग को मेंटेन किया है और 5800 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 60% से ज्यादा है. ऐनालिस्ट ने कहा कि Q3 के EBITDA और प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट ग्रोसरी बिजनेस के शेयर में उछाल आने के कारण है. CEO के बदलाव की उम्मीद बाजार ने नहीं की थी. सेम-स्टोर-सेल्स में रिकवरी है लेकिन 1-2 और तिमाही के लिए असर दिख सकता है. FMCG सेगमेंट पर दबाव बना रहेगा. ग्रोसरी सेगमेंट का शेयर और बढ़ेगा.

DMart पर अन्य ग्लोबल ऐनालिस्ट की राय

अन्य ग्लोबल ऐनालिस्ट की बात करें तो जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल की रेटिंग दी है और टारगेट 4700 रुपए से घटाकर 4150 रुपए का दिया है. Jefferies ने होल्ड की सलाह और टारगेट 4400 रुपए से घटाकर 4225 रुपए, मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट की रेटिंग और 3260 रुपए का टारगेट, CITI ने SELL की रेटिंग और टारगेट 3500 रुपए से घटाकर 3350 रुपए का दिया है. Macquarie ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग और 3150 रुपए का टारगेट दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)