Dixon Technologies Share Price: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Dixon Technologies के शेयरों में सोमवार (1 जुलाई) को जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. शेयरों में आज साढ़े 3 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल आई है और ये अपनी नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. शेयर दोपहर 12:30 के आसपास 3.62% की ऊंचाई के साथ 12,401 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके पहले इसने 12,462 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था.

क्यों आई Dixon Tech के शेयरों में तेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिक्सन टेक्नोलॉजी में इस तेजी के पीछे ब्रोकरेज हाउस HSBC की ओर से  बुलिश रिपोर्ट आई है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है और इसपर अपना टारगेट प्राइस 45% बढ़ा दिया है. HSBC ने Dixon टेक पर लक्ष्य 8,800 से बढाकर 12,800 कर दिया है.

HSBC का क्या कहना है?

ब्रोकरेज का कहना है कि पॉलिसी environment कंपनी के पक्ष में रहेगा. पिछले पांच साल में भारत का फोकस इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पर रहा है. इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड डेफिसिट की वजह से पॉलिसी सपोर्टिव रहेगी. बैकवर्ड इंटीग्रेशन और एक्सपोर्ट्स से इंडस्ट्री और कंपनी को फायदा मिलेगा. साथ ही मजबूत बैलेंस शीट और क्लाइंट रिलेशनशिप से स्टॉक HSBC को पसंद है. FY24-27 में 51% से सालाना EPS ग्रोथ का अनुमान है.

अगर Dixon Tech के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले 5 दिनों में स्टॉक 5.73%, 1 महीने में 25.33% की तेजी दिखा चुका है. 6 महीनों में 91.79% तो 1 साल में 184.34% की तेजी दिखा चुका है. वहीं, पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 2,585.07% का रिटर्न दिया है.