Diwali Top Picks:  दिवाली को लेकर शेयर बाजार में उत्‍साह है. यह मार्केट में पैसा लगाने और पैसा बनाने का एक शुभ मुहूर्त भी होता है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास धीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने टेक्निकल चार्ट पर दमदार नजर आ रहे चुनिंदा स्‍टॉक्‍स को अपनी दिवाली की टेक्निकल पिक चुना है. ब्रोकरेज की इस पिक में Ashok Leyland, BHEL, CDSL, Exide, L&T, SRF, Tata Power और Tata Motors शामिल हैं. इन 8 क्‍वॉलिटी शेयरों पर ब्रोकरेज ने अगले एक साल के लिए टारगेट्स के साथ-साथ सपोर्ट लेवल (स्‍टॉपलॉस) दिया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Ashok Leyland 

Ashok Leyland में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 210 रुपये और दूसरा टारगेट 255 है. स्‍टॉक पर 147 का स्‍टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 173.8 पर बंद हुआ था. 

BHEL 

BHEL में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 160 रुपये और दूसरा टारगेट 190 है. स्‍टॉक पर 190 का स्‍टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 173.8 पर बंद हुआ था.

CDSL 

CDSL में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 1850 रुपये और दूसरा टारगेट 2100 है. स्‍टॉक पर 1300 का स्‍टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 1,605.95 पर बंद हुआ था.

Exide Industries 

Exide Industries में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 300 रुपये और दूसरा टारगेट 340 है. स्‍टॉक पर 225 का स्‍टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 266.50 पर बंद हुआ था.

Larsen and Toubro

Larsen and Toubro में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 3500 रुपये और दूसरा टारगेट 3500 है. स्‍टॉक पर 3500 का स्‍टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 2,998 पर बंद हुआ था.

SRF 

SRF में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 2600 रुपये और दूसरा टारगेट 2600 है. स्‍टॉक पर 2600 का स्‍टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 2,350.55 पर बंद हुआ था. 

Tata Motors 

Tata Motors में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 780 रुपये और दूसरा टारगेट 820 है. स्‍टॉक पर 550 का स्‍टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 643.95 पर बंद हुआ था. 

Tata Power 

Tata Power में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 290 रुपये और दूसरा टारगेट 320 है. स्‍टॉक पर 210 का स्‍टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 254.70 पर बंद हुआ था. 

   . 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)