Stocks to Buy: दिवाली से पहले घरेलू शेयर बाजार में जोश है. लगातार छठवें दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. दिवाली के शुभ अवसर पर अपने पोर्टफोलियो फिर से तैयार करने का मौका है. ज़ी बिजनेस के दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में आज एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में निवेश की सलाह है. अगली दिवाली तक स्टॉक में 50 फीसदी तक मिलने की उम्मीद है.

दिवाली में दमदार रिटर्न वाले Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SMIFS के शरद अवस्थी ने DII PICK में आज केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को चुना है. यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है और भारत की इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन टावरों की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता है. यह  दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है.

क्यों खरीदें शेयर?

शरद अवस्थी ने कहा, KEC International पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन की सबसे बड़ी कंपनी है. देश में करीब 15 फीसदी की हिस्सेदारी है. उनका कहना है कि पिछले चार वर्षों में रेलवे, सिविल में ग्रोथ आई है. हमारा अनुमान है कि अगले दो साल में कंपनी की टॉप लाइन 15% CAGR दर्ज करेगी और बॉटम लाइन करीब 50% CAGR दर्ज करेगी.

 

50% तक मिल सकता है रिटर्न

एक्सपर्ट ने केईसी इंटरनेशनल में 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. उन्होंने टारगेट प्राइस 630 रुपये प्रति शेयर रखा है. 20 अक्टूबर 2022 को शेयर 424.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 50 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.