Stocks to Buy: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आईटी, ऑटो, एफएमसीजी समेत सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा का उछाल आया. वहीं निफ्टी 17500 के पार निकल गया. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. दिवाली सीजन में पोर्टफोलियो में कुछ दमदार शेयर शामिल करने का अच्‍छा मौका है. ज़ी बिजनेस के दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में मार्केट एक्‍सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने 2 स्‍टॉक्‍स फेडरल बैंक और अरविंद फैशन में निवेश की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में 47 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.

दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्‍सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी दिवाली के दमदार रिटर्न वाले स्टॉक (DII stocks) में प्राइवेट बैंक शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) और अरविंद फैशन (ARVIND FASHIONS) को चुना है. फेडरल बैंक के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. वहीं, अरविंद फैशन की बिजनेस ग्रोथ दमदार रही है. 

क्यों खरीदें Federal Bank?

सेडानी का कहना है कि फेडरल बैंक की री-रेटिंग हो रही है और कंपनी रॉकेट की तरह फेडरल बैंक परफॉर्म कर सकता है. सेडानी ने इसे 'रीरेटिंग रॉकेट' शेयर कहा है. फेडरल बैंक पर पहला टारगेट 150 रुपये और दूसरा टारगेट 170 रुपये का होगा. छोटे मिडकैप केरल बेस्‍ड फेडरल बैंक के 1300 के करीब ब्रांच नेटवर्क हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट प्रॉफिट ग्रोथ 50 फीसदी रही है.

NII में 19 फीसदी का इजाफा, नेट इंटरनेस्‍ट मार्जिन्‍स (NIM) पिछली तिमाही के मुकाबले 3.3 फीसदी बढ़ा है. नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स में गिरावट आई है. लोन ग्रोथ 19 फीसदी है और आने वाले समय में भी लोन ग्रोथ दमदार रह सकती है.17 अक्‍टूबर 2022 को शेयर 131 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, भाव में 30 फीसदी तक का दमदार रिटर्न देखने को मिल सकता है. 

क्यों खरीदें Arvind Fashions?

सेडानी ने कहा कि अरविंद फैशंस को 'मल्‍टीशॉट' शेयर कहा है. फैशन की दुनिया की दमदार कंपनी है. इस दिवाली इस शेयर में खरीदारी की सलाह है. इसमें 453 का टारगेट है. अरविंद फैशन में एक से बढ़कर एक ब्रांड हैं. पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 170 फीसदी उछला है. रिटेल चैनल में 50 फीसदी की ग्रोथ, ऑनलाइन चैनल में 25 फीसदी की ग्रोथ है. वहीं, इस साल करीब 200 स्‍टोर बढ़ाने की योजना है. बिजनेस में 12-18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. 17 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 309 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव स्‍टॉक में 47 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.