Stocks to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है. सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स 733 अंक चढ़ा जबकि 17500 के पार निकल गया. डॉलर में नरमी, अमेरिकी बाजारों में तेजी, सितंबर हाई से घरेलू खुदरा महंगाई में कमी आने की संभावना के संकेतों से शेयर बाजार में उछाल आया है. एक्सपर्ट्स भी लॉन्ग टर्म में बाजार के आउटलुक को लेकर पॉजिटिव हैं. ज़ी बिजनेस दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में आज एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहा है, जिसमें अभी निवेश करने पर अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न मिल सकता है.

निवेश की एक शानदार DII PICK

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा ने DII PICK में आज महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (Mahindra Holidays & Resorts India) को चुना है. उन्होंने कहा, कंपनी के पास 1200 करोड़ रुपये का फ्री कैश है.

क्यों खरीदें Mahindra Holidays?

अंबरीश बलिगा के मुताबिक, महिंद्रा हॉलिडेज के करीब 2 लाख 70 हजार सदस्य हैं. 83 रिसॉर्ट्स में कंपनी के पास 4617 कमरे हैं. इसमें इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस भी हैं. 360 पार्टनर्स होटल भी हैं. दुनिया भर में होटल, रिसॉर्ट का बड़ा नेटवर्क है.

 

अगले दो-तीन वर्षों में एक बड़ा ट्रिगर है.  शुरुआती मेंबर बाहर निकलेंगे. फिर महिंद्रा हॉलीडेज नए मेंबर्स को बेचेंगे. नए मेंबर्स के जुड़ने से कंपनी को फायदा होगा. इससे कैश फ्लो और इम्प्रूव करेगा. 

1 साल में मिलेगा 40% से ज्यादा रिटर्न

उन्होंने कहा, लंबी अवधि के नजरिए से Mahindra Holidays में निवेश की सलाह दी है. 1 साल की अवधि के लिए प्रति शेयर टारगेट 400 रुपये का दिया है. 17 अक्टूबर 2022 को शेयर 278.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 44% तक ग्रोथ आ सकती है.