Diwali Picks: अगले हफ्ते रविवार को दिवाली है. यह निवेश के लिहाज से सबसे शुभ समय माना जाता है. बाजार में भी तेजी लौटी है. निफ्टी 19230 के स्तर पर है. अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो अगली दिवाली के लिहाज से आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने एक PSU Stock हिंदुस्तान कॉपर को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर अभी 145 रुपए (Hindustan Copper Share Price) के स्तर पर है.

Hindustan Copper Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 145 रुपए के स्तर पर है. एक्सपर्ट ने अगली दिवाली के लिहाज से 200 रुपए का टारगेट और 100 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. मतलब अपसाइड रिवॉर्ड 55 रुपए का और डाउनसाइड रिस्क 45 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 175 रुपए और लो 95 रुपए है. एक्सपर्ट का टारगेट 38 फीसदी से ज्यादा है.

किस रेंज में खरीदें यह स्टॉक?

एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक को 140-130 रुपए के रेंज में खरीदना चाहिए. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में मल्टीपल ब्रेकआउट मिला है. वॉल्यूम भी इस ब्रेकआउट को सपोर्ट कर रहा है. दूसरी तरफ PSU Stocks एक्शन में है, जिसका असर भी देखने को मिलेगा.

Hindustan Copper Share Price History

इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 3.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में करीब 10 फीसदी और तीन महीने के आधार पर 4 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 33 फीसदी, एक साल में करीब 40 फीसदी और तीन साल में 335 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)