Diwali Picks: इस लिकर स्टॉक पर Anil Singhvi बुलिश, हर 10% गिरावट पर करें SIP; देखें अगली दिवाली तक के टारगेट
Diwali Picks: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने लिकर सेक्टर (Liquor Sector) के स्टॉक तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें हर 10 फीसदी की गिरावट पर SIP करनी है.
Diwali Picks: विदेशी बाजारों से मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी है. बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी-खासी बढ़त पर कारोबार शुरू हुआ. चौतरफा खरीदारी में IT, ऑटो और मेटल सेक्टर में सपोर्ट आ रहा है. इस बीच इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्छा ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने लिकर सेक्टर (Liquor Sector) के स्टॉक तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें हर 10 फीसदी की गिरावट पर SIP करनी है. अगली दिवाली तक इस शेयर में अच्छा पैसा बन सकता है.
तिलकनगर इंडस्ट्रीज में खरीदारी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के दिवाली ऑफर में तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) में खरीदारी की सलाह दी है. गुरुवार (2 नवंबर) को बाजार बंद होने के बाद इसके नतीजे भी आए हैं. नतीजे बहुत दमदार आए हैं. पिछली तिमाहियों में भी परफॉर्मेंस दमदार रही. इस स्टॉक के लिए अगले एक साल के टारगेट 250/290/340 हैं.
अनिल सिंघवी क्यों हैं बुलिश
अनिल सिंघवी का कहना है, तिलकनगर इंडस्ट्रीज का बिजनेस मॉडल बहुत दमदार है. ये सेक्टर ज्यादा पसंद है. लिकर सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ आ रही है. इस सेक्टर को लेकर बुलिश हैं. दूसरी बड़ी बात कि इस कंपनी की बेस्ट टर्नअराउंड स्टोरी है. कंपनी काफी कर्ज में थी. कंपनी ने लगातार अपना कर्ज घटाया है. कंपनी का कर्ज 1200 करोड़ से घटकर 200 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी मार्च 2024 तक पूरी तरह डेट फ्री हो जाएगी.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नए प्रोडक्ट्स को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कंपनी के फाइनेंशियल मजबूत हैं. पिछली तीन तिमाही में कंपनी का रिजल्ट दमदार रहा है. अगले 6 महीने के नतीजे और अच्छे आने की उम्मीद है. दिवाली ऑफर में यह शेयर है. इसमें हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है.