Diwali Offer: इस रीयल्टी स्टॉक पर Anil Singhvi बुलिश, जानें SIP का सही तरीका; अगली दिवाली तक तगड़ी कमाई
Diwali Offer: दिवाली ऑफर (Diwali Offer) में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने रीयल्टी स्टॉक DLF में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने इस स्टॉक में SIP की सलाह दी है. अगली दिवाली तक निवेशक इस शेयर में अच्छा रिटर्न बन सकते हैं.
Market Guru Anil Singhvi Diwali Offer
Market Guru Anil Singhvi Diwali Offer
Diwali Offer: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच मंगलवार (7 नवंबर) को घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्ती है. बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट पर कारोबार शुरू हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रहा है. इस बीच इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्छा मौका भी बन रहा है. दिवाली ऑफर (Diwali Offer) में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने रीयल्टी स्टॉक DLF में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने इस स्टॉक में SIP की सलाह दी है. अगली दिवाली तक निवेशक इस शेयर में अच्छा रिटर्न बन सकते हैं.
DLF में क्यों करें निवेश
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, आज के दिवाली ऑफर DLF Ltd को चुना है. इस साल की शुरुआत में भी डीएलएफ में निवेश की सलाह दी थी. DLF में पुराने टारगेट पूरे हुए हैं लेकिन बड़े टारगेट अभी भी आना बाकी है. डीएलएफ के दमदार ब्रांड हैं. जबरदस्त पोजिशनिंग है. दिल्ली-एनसीआर में मजबूत है. बड़े प्रीमियम और रेपुटेड बिल्डर्स में से एक डीएलएफ भी है. जब भी ये प्रोजेक्ट लॉन्च करते हैं, हाथोंहाथ बिक्री होती है. हाई मार्जिन वाले प्रीमियम सेगमेंट में भारी डिमांड है. इस कैटेगरी में DLF ने जिनते भी प्रोजेक्ट लॉन्च किए, सब तुरंत बिक गए.
DLF के साथ अच्छी बात यह है कि इनके पास प्राइम लोकेशन पर कई बड़े लैंडबैंक हैं. इससे कंपनी के लिए फ्यूचर प्रोजेक्ट्स डेवलप करना काफी आसान है. कंपनी की सेल्स अच्छी है. प्रोजेक्ट समय से चल रहे हैं. DLF का एक दूसरी बिजनेस लीजिंग का है. कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की लीज से इनको अच्छी इनकम है. लीजिंग बिजनेस में मजबूत डिमांड और ग्रोथ है. इस तरह कंपनी को रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों से बेहतर इनकम है. यह कंपनी का गोल्डन पीरियड चल रहा है. कंपनी दिल्ली-एनसीआर से बाहर आकर मुंबई में भी एंट्री की है.
DLF: SIP की सलाह, टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, DLF एक F&O स्टॉक है. बड़ा शेयर है. अगली दिवाली तक के लिए टारगे 700-750 रुपये का है. लॉन्ग टर्म का टारगेट आपको 900-1000 रुपये का लेकर चलना है. इस शेयर में बेस्ट एंट्री प्वाइंट 550 रुपये के आसपास बनता है. लेकिन आप इसे जब भी खरीदें, एक बात ध्यान में रखें कि इस शेयर में हर 50 रुपये की गिरावट पर SIP करनी है.
🎆#DiwaliOffer : इस दिवाली निवेश, अगली दिवाली तक रिटर्न...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2023
🤑Diwali Offer में अनिल सिंघवी ने अपना All Time Favourite Stock DLF क्यों चुना?#DLF की ग्रोथ आगे क्यों रहेगी मजबूत, क्या हैं Targets?
DLF में कैसे करें SIP?#DiwaliOnZee #StockMarket #Investment @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/yQjwuxH430
12:19 PM IST