DII PICK: दिवाली से पहले स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स पॉजिटिव के चलते सोमवार (21 अक्टूबर) को बाजार की तगड़ी शुरुआत हुई. उसके बाद बाजार में उठापटक है. इसके बावजूद मौजूदा फेस्टिव मूड-माहौल में क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट एवं एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने दिवाली पिक में रीयल्टी स्टॉक DLF को चुना है. उनका कहना है कि यह शेयर आगे अच्छा परफॉर्म कर सकता है.  

DLF: ₹960 के टारगेट के लिए BUY की सलाह 

एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा का कहना है कि DLF देश की सबसे बड़ी और अग्रणी कंपनी है. फिलहाल यह शेयर 860-865 के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगर कोई इसे मीडियम टर्म (6-12 महीने) के  लिए भी लेता है, तो 100 रुपये ऊपर 960 का लेवल देख सकता है. आगे DLF के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है. 

मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा का कहना है कि यह देश की अग्रणी रीयल एस्टेट कंपनी है. नॉर्थ इंडिया में इसका अच्छा खासा बिजनेस है. मुंबई, कोलकाता के अलावा गुड़गांव में कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स हैं.