Dividend Stocks: शेयर बाजार (Share Market) में निवेशकों को लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटर्न के अलावा अन्‍य दूसरी इनकम भी होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजों के दौरान कई Small Cap कंपनियों ने निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया. डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेशकों को लंबी अवधि में डबल फायदा होता है. निवेशकों को इसमें रेगुलर डिविडेंड से इनकम होती है और उनको शेयर प्राइस बढ़ने का भी फायदा होता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज की सितंबर 2023 की अपनी रिपोर्ट में टॉप 15 डिविडेंड यील्‍ड Small Cap कंपनियों की जानकारी दी है. 

Top 15 Dividend Yield Small Cap Companies

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस Axis Securities की सितंबर 2023 की डिविडेंड यील्‍ड स्‍टॉक्‍स की लिस्‍ट में 15 Small Cap स्‍टॉक्‍स (Top 15 Dividend Yield Companies) हैं. इनमें  TV Today, IDFC Ltd, TV Today, Bhansali Engineering Polymers, Xchanging Solutions,Polyplex Corporation जैसी कंपनियां शामिल हैं. 

Top 15 Small Cap: कितना डिविडेंड यील्‍ड 

  1. TV Today: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड  33% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 73 रुपये डिविडेंड दिया.
  2. Bhansali Engineering Polymers: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड  18% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 17 रुपये डिविडेंड दिया.
  3. Xchanging Solutions: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 16% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 15 रुपये डिविडेंड दिया.
  4. Polyplex Corporation: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 9% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 109 रुपये डिविडेंड दिया.
  5. IDFC: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 9% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 9 रुपये डिविडेंड दिया. 
  6. Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 40 रुपये डिविडेंड दिया. 
  7. Novartis India: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 47.5 रुपये डिविडेंड दिया. 
  8. Balmer Lawrie Investment: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 30 रुपये डिविडेंड दिया. 
  9. Nirlon Ltd: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 26 रुपये डिविडेंड दिया. 
  10. Gujarat State Fertilizers & Chemicals: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 10 रुपये डिविडेंड दिया.
  11. Accelya Solutions India: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 80 रुपये डिविडेंड दिया. 
  12. Housing & Urban Development Corporation: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 3.85 रुपये डिविडेंड दिया.
  13. Chennai Petroleum Corporation: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 27 रुपये डिविडेंड दिया.
  14. CESC: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 4.5 रुपये डिविडेंड दिया.
  15. Tamil Nadu Petro Products: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा. कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 4.5 रुपये डिविडेंड दिया.

Dividend Yield क्‍यों है अहम फैक्‍टर

दरअसल, डिविडेंड देने वाली कंपनियों का डिविडेंड यील्‍ड एक अहम फैक्‍टर है. डिविडेंड यील्‍ड रेश्‍यो भविष्य के लिए कंपनी के ग्रोथ की संभावनाओं के बारे में एक अनुमान देता है. डिविडेंड देने वाले शेयर सबसे सुरक्षित माने जाते हैं. हालांकि, अगर आपको यह नहीं पता कि कब इन शेयरों से बचना है, आपके लिए डिविडेंड शेयर जोखिम भरे हो सकते हैं. बता दें, सालाना डिविडेंड प्रति शेयर में शेयर के मौजूदा भाव को डिवाइड कर डिविडेंड यील्‍ड निकाला जा सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें