Dividend Stocks to buy: शेयर बाजार के हैवीवेट शेयर लॉर्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) में गुरुवार (11 मई) को शुरुआती सेशन में 2.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की कंपनी ने बुधवार को मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी किए. कंपनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्‍यू में 10-10 फीसदी (YoY) का इजाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस Larsen & Toubro के स्‍टॉक्‍स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 47 फीसदी उछल चुका है.

Larsen & Toubro: 2900 तक जाएगा शेयर  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने लॉर्सन एंड टूब्रो के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2550 रुपये से घटाकर 2540 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन्‍स कमजोर रहे. आउटलुक मजबूत है. कंपनी के ऑर्डर इनफ्लो में दमदार मोमेंटम है.

जेफरीज (Jefferies) ने एलएंडटी पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2650 से बढ़ाकर 2900 किया है. जेफरीज का कहना है कि E&C मार्जिन्‍स सालाना आधार पर 120 बेसिस प्‍वाइंट घटकर 9.1 फीसदी पर आ गया. इसके चलते 4Q EBITDA कमजोर रहा है.कंपनी का ऑर्डर फ्लो सालाना आधार पर 19 फीसदी उछला है. यह मैनेजमेंट के अनुमान से ज्‍यादा रहा.

नोमुरा (Nomura) ने एलएंडटी पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2540 से बढ़ाकर 2770 रुपये किया है. Citi ने हैवीवेट शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 2630 से बढ़ाकर 2722 रुपये किया है. CLSA ने 2790 के लक्ष्‍य के साथ एलएंडटी पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. वहीं, मॉर्गन स्‍टैनली की 2827 की लक्ष्‍य के साथ ओवरवेट की रेटिंग है. 

Larsen & Toubro का शेयर सेंसेक्‍स में शामिल स्‍टॉक है. बीते एक साल में शेयर करीब 47 फीसदी उछल चुका है. 10 मई 2023 को शेयर का भाव 2364 रुपये पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,15,488.59 करोड़ रुपये रहा.

L&T: Q4FY23 नतीजे, 1200% डिविडेंड

लार्सन एंड टूब्रो का चौथी तिमाही (Q4FY23) में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.1 फीसदी उछाल के साथ 3986.8 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 10.4 फीसदी उछाल के साथ 58335 करोड़ रुपये रहा. EBITDA में 4.9 फीसदी की तेजी रही और यह 6833 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन में 60 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही और यह घटकर 11.7 फीसदी रहा.

सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने 1200 फीसदी तक का तगड़ा डिविडेंड जारी किया है. LARSEN & TOUBRO ने 2 रुपये के फेस वैल्यु के आधार पर 1200 फीसदी यानी प्रति शेयर 24 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने यह दूसरा और आखिरी डिविडेंड जारी किया है. पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 22 रुपये का जारी किया गया था. कंपनी ने FY2023 में कुल 46 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें